कॉमर्स के प्रख्यात शिक्षक सौरभ गोयल नहीं रहे: 5 बार ऑल इंडिया रैंक लेकर आए, CMA में भिलाई के इकलौते गोल्ड मेडलिस्ट बने, इनके पढ़ाए हजारों स्टूडेंट्स आज देश-दुनिया में कर रहे भिलाई का नाम रौशन

भिलाई। एजुकेशन हब भिलाई की शिक्षा बिरादरी के लिए आज सुबह-सुबह बुरी खबर उस वक्त आई जब पता चला कॉमर्स के प्रख्यात शिक्षक सौरभ गोयल नहीं रहे। आज सुबह-सुबह उनका निधन हो गया। सुबह अटैक आया तो उन्हें सेक्टर-9 अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने काफी प्रयास किया। लेकिन उन्होंने जिंदगी को अलविदा कह दिया। सौरभ गोयल के निधन से शिक्षा बिरादरी में शोक की लहर है। ABS फाउंडेशन में वे लंबे समय से सेवाएं दे रहे थे। 16 साल से उनके साथ काम करने वाले अभिषेक राय ने बताया कि, सौरभ गोयल का अंतिम संस्कार 25 फरवरी को होगा। मैत्री हेरिटेज इस्पात नगर रिसाली से अंतिम यात्रा निकलेगी। पिता बीएसपी कर्मी हैं। मां, बहन और एक बेटा है। सौरभ गोयल पांच बार ऑल इंडिया रैंक में आए। सीएमए में गोल्ड मेडलिस्ट रहे। सीए में सिल्वर हासिल किया। पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी में भी टॉपर रहे। उनके पढ़ाए स्टूडेंट्स आज देश-विदेश में काम कर रहे हैं। हजारों स्टूडेंट्स को अब तक पढ़ा चुके हैं। उनकी कमी खलेगी। उनकी भरपाई कभी पूरी नहीं होगी।

कॉमर्स गुरू संतोष राय कहते हैं, उनके निधन से शिक्षा जगत को गहरा नुकसान हुआ है। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। सौरभ मेरा छात्र रहा। शुरू से होनहार रहा। संतोष राय इंस्टीट्यूट में पढ़ाई कर वहां शिक्षक बने। बाद में उन्होंने नई यूनिट शुरू की। कॉमर्स जगत ने आज अच्छे शिक्षक को खो दिया। कॉमर्स गुरू संतोष राय बताते हैं कि, सौरभ पहले आईआइटी में जाने वाले थे। उनका सलेक्शन हो चुका था। फिर कॉमर्स की पढ़ाई की। उनके निधन पर डॉक्टर मिट्‌ठी, केतन, सीए पीयूष समेत अन्य ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।

छत्तीसगढ़ कोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता और सचिव भरत भंभ्वानी ने निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। सीए पीयूष जैन ने सौरभ गोयल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, वे बहुत अच्छे इंसान थे। वाकई में उनके जाने से काफी क्षति हुई है। सीए ब्रांच के कार्यक्रम में आते तो स्टूडेंट्स को सफलता के टिप्स देते। उनके बताए टिप्स को हर कोई पालन करते। बहुत दुख हो रहा है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – प्रिंसिपल की शर्मनाक करतूत: स्कूल के महिला...

Principal's shameful act छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां पर तिल्दा ब्लॉक के समीपस्थ एक शासकीय स्कूल में स्कूल...

KH ग्रुप ऑफ स्कूल्स अब दुर्ग में भी: पहले...

भिलाई। पिछले चार दशक से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने अब अपना कदम दुर्ग शहर में...

IIT भिलाई इनोवेशन फाउंडेशन और रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी...

भिलाई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, (IIT) भिलाई और रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी अब साथ मिलकर नई दवाईयों की रिसर्च करेंगे। इसको लेकर रूंगटा यूनिवर्सिटी और...

माइलस्टोन एकेडमी भिलाई में वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन… बच्चों...

रायपुर। भिलाई के माइलस्टोन एकेडमी के जूनियर विंग में दिनांक 28 जून 2025 को वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस...