बालोद। भेंट मुलाकात करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बालोद जिला पहुंचे हुए है। इस दौरान देऊर मंदिर में दर्शन करने के बाद गुरुर पहुंचे। यहां पर गुरुर के निवासियों से चर्चा की। इस दौरान छात्रा ने मुख्यमंत्री से शिकायत की। जिस सीएम ने प्राचार्य पर कार्रवाई के आदेश दिये हैं। स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम कन्हारपुरी की छात्रा कुमारी भारती साहू ने कहा, हमसे 650 रुपये फीस ली गई है।
जबकि इंग्लिश मीडियम स्कूल में नही ली गई है। डीईओ से मुख्यमंत्री ने पूछा, जवाब में डीईओ ने कहा, सर किसी से फीस नहीं लेनी है। हम प्राचार्य पर कार्रवाई करेंगे।
वहीं एक ग्रामीण ने ओडा ग्राम पंचायत के पटवारी की शिकायत की। मुख्यमंत्री ने कहा, जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी।