शोक संदेश: सोहिंदर कौर का आकस्मिक निधन

भिलाई। भिलाई के शीतला मंदिर कैंप -2 निवासी सोहिंदर कौर का शनिवार सुबह 9:30 बजे आकस्मिक निधन हो गया। सोहिन्दर कौर (गुड्डी) स्वर्गीय अवतार सिंह वाधवा की बड़ी बहन और गुरप्रीत सिंह वाधवा और बलविंदर वाधवा प्रिंस वाधवा की बुआ है। उनका अंतिम संस्कार शनिवार शाम रामनगर मुक्तिधाम में हुआ।