रायपुर। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में 6 के लिए कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है। बाकी बची 5 सीटों के लिए नामों का ऐलान आज शाम को हो सकता है। दिल्ली में कांग्रेस CEC की बैठक रखी गई है। आज होने वाली इस बैठक में छत्तीसगढ़ लोकसभा की बची 5 सीटों के प्रत्याशियों के नामों पर मंथन होगा। संभावना है कि बैठक के बाद रात तक सूची जारी की जा सकती है। बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज भी शामिल होंगे।
आपको बता दे की पीसीसी चीफ और बस्तर सांसद दीपक बैज आज मुंबई पहुंचे हैं, जहां उन्होंने श्री सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन और प्रार्थना की। बैज 2019 में बस्तर सीट से सांसद चुने गए थे।