भिलाई। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत उतई के वार्ड क्रमांक 3 से कांग्रेस ने राकेश साहू को मैदान में उतारा है। उन्होंने अपने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। उन्हें जनता का भी भरपूर समर्थन मिल रहा। इस बार फिर जितने का आशीर्वाद दे रहे।

बता दें कि यह वार्ड पढ़े लिखे शिक्षित व मजदूर वर्ग वाला वार्ड है। यहाँ वोटरों की संख्या 423 है। राकेश साहू पहले भी पार्षद रह चुके हैं, जिनके कामों की लोग प्रशंसा कर रहे। लोगों का कहना है कि उनका व्यवहार काफी अच्छा लगता है।
कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी राकेश का कहना है कि आम जनता का प्रेम प्यार व उनका मतदान ही उनकी पूंजी है। उनका सामना भाजपा के पार्षद प्रत्याशी गुलशन वर्मा से होगा। उन्होंने बताया कि यहाँ पर मतदान 11 फरवरी की सुबह 8 बजे से सन्ध्या 5 बजे तक होगा, लेकिन मतदाता यह धयान दे कि वोटिंग मशीन एक ही होगी। पहले अध्यक्ष के लिए मतदान करने के बाद पार्षद के लिए वोटिंग करनी होगी।