सुपेला संडे मार्केट में निगम और पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई: अतिक्रमण और सड़क पर अवैध रूप से व्यवसाय करने वालों के खिलाफ एक्शन… दुकानदार बोले- हम मार्किंग लाइन के अंदर लगा रहे दुकान; देखिए Video

भिलाई। भिलाई के संडे मार्केट सुपेला में गदा चौक से घड़ी चौक के बीच सड़क के दोनों किनारे पर दुकान के बाहर किये अतिक्रमण तथा सडक पर अवैध रूप से व्यवसाय करने वालो के खिलाफ भिलाई निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्हें बेदखल कर निगम व पुलिस ने संडे मार्केट मे यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया। निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर निगम ने रविवार को सुपेला घड़ी चौक से गदा चौक के बीच लगभग 20 दुकानो के सामने से सड़क के दोनो किनारे पर बाँस बल्ली, टीन शेड से किये गये अवैध अतिक्रमण को निगम ने जेसीबी से बेदखल किया। रविवार की सुबह 8 बजे से अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी के नेतृत्व मे जोन एक एवं दो की टीम पुलिस प्रशासन के साथ सड़क के दोनो किनारे पर व्यवसाय करने वाले फल ठेला, खोमचा, रेहडी, पसरा व्यापारी को सड़क पर व्यवसाय नही करने की समझाइश देकर हटाया और मार्केट मे दुकानदारो से दुकान के बाहर तखत रख कर अथवा बाँस बल्ली, टीन शेड डाल कर किए अतिरिक्त कब्जो को हटाने कहा।

निगम का अमला 3 स्थान पर सड़क किनारे रखे बिल्डिंग मटेरियल को जेसीबी से डम्पर मे भरवा कर जब्त किया उसी प्रकार गदा चौक के पहले एक स्थान पर काफी दिनो से रखे कंडम कार का पतासाजी करने पर कोई वाहन मालिक सामने नही आने पर यातायात पुलिस की टीम ने हैड्रा वाहन से लिप्ट कर जब्त किया गया। पुराना मछली मार्केट जिसे निगम ने पार्किंग स्थल धोषित किया है उस स्थल के एक हिस्से मे भी सेकेंड हेंड फर्नीचर के व्यापारी ने अपना व्यवसाय फैला रखा था उसे बेदखल किया गया। सड़क मे गुरूद्वारा के बाद आगे बढने पर नाला के पास जहाँ से सडक की चौडाई बढ जाती वहाँ से सडक के दोनो ओर आबंटित दुकानदारो ने अपने दुकान के बाहर लगभग दस से पन्द्रह फीट बाँस बल्ली, टीन शेड से अतिरिक्त कब्जा कर अपना व्यवसाय कर रहे थे उस अस्थायी शेड को निगम ने हटा।

पुरी कार्यवाही के दौरान व्यापारियों ने निगम के कार्य मे अपना सहयोग दिए और अनेक व्यवसायी स्वस्फूर्त होकर अपने अतिरिक्त कब्जे को समेटते नजर आये। कार्यवाही मे अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, तहसीलदार गुरूदत्त पंचभाई, यातायात पुलिस के उप अधीक्षक पी.डी.चन्द्रा,जोन आयुक्त खिरेन्द्र भोई, अभियंता नितेश मेश्राम, बसंत देवांगन, श्वेता महेश्वर, बालकृष्ण नायडू,धीरज साहू,जे.पी.तिवारी, अनिल मिश्रा, कमलेश द्विवेदी संजय शर्मा, राजेश गुप्ता, अंजनी सिंह, अरूण सिंह, मान सिंह, गुप्तानंद तिवारी, सुपेला थाना तथा यातायात पुलिस के पुरूष एवं महिला बल उपस्थित रहे।

दुकानदारों ने कहा हमने मार्किंग के अंदर रखी दुकान; देखिये VIdeo

खबरें और भी हैं...
संबंधित

SP पल्लव ने ओपन परीक्षा में पास हुए छात्रों...

कवर्धा। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा दसवी और बारहवी का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी हुआ। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव और अतिरिक्त...

20 मई से शुरू होगा ऑनलाईन RTE पोर्टल के...

रायपुर। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आर.टी.ई.) अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए प्रदेश में संचालित निजी विद्यालयो में आर.टी.ई. पोर्टल के माध्यम...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए संक्रमित मरीज दुर्ग। ग्राम बोड़ेगांव (ननकट्ठी) में उल्टी-दस्त की आऊटब्रेक होने पर 14 मई 2024 से...

CG – एक ही परिवार के दो बच्चों की...

एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में बड़ा हादसा हुआ है। रायपुर जाने के लिए सड़क किनारे खड़े...

ट्रेंडिंग