VIDEO: दुर्ग में कपल की लाश शिवनाथ नदी में मिली: दोनों एक-दूसरे से रस्सी में बंधे मिले…मर्डर या सुसाइड…? पुलिस कर रही जांच

भिलाई। जीते जी एक दूसरे के नहीं हो सके लेकिन मर कर एक हो गए। ऐसा दिल दहलाने वाली घटना महमरा एनीकट में पुलिस को देखने मिला है। जहां एक नाबालिग और युवक की लाश गमछे में एक साथ लिपटा हुआ मिला है। पानी मे तैरते हुए शव को पुलिस ने बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को देकर दोनों के शव को मर्र्च्यूरी में रखवा दिया है।

मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि मछली मार्केट सुपेला निवासी रितेश (रिकेश उर्फ डमरू)वर्मा 20 वर्ष 16 वर्ष की नाबालिग से बेपनाह लव करता था।

शादी को लेकर जब नाबालिग के परिजनों को इसके बारे में पता चला। तब इंकार कर दिया। नाबालिग को प्रेमी परिजनों ने बिहार छोड़कर आ गए थे लेकिन 30 मई को गांव से लौटकर आने के बाद प्रेमी रिकेश और नाबालिग की मुलाकात भिलाई के स्टेशन में हुई।

परिजनों को बिना बताए दोनों शिवनाथ नदी भागकर पहुंच गए। उसके बाद दोनों प्रेमी जोडा एक दूसरे को रस्सी से लपेटकर नदी में छलांग लगा दी। जिनकी लाश 2 जून की सुबह शिवनाथ मुक्तिधाम के पास शिव मंदिर के किनारे मिली। लाश मिलने के बाद आसपास के लोगो ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। तब मौके पर पुलिस पहुची।

बताया जा रहा है कि युवक मजदूरी करता है लेकिन नाबालिग के परिजन संपन्न परिवार के है। घटना के बाद खबर लिखे जाने तक परिजन नहीं पहुंचे है। टीआई एसएन सिंह ने बताया कि प्यार मोहब्बत का चक्कर है। परिजनों को सूचना दी गई है। जांच के बाद कुछ कहा न सकता है। नाबालिग के हाथ मे एक कागज भी बरामद हुआ है। जिसमे उसके पिता का मोबाइल नंबर लिखा हुआ था।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ में शर्मसार करने वाली दो घटना: अलग-अलग मामलों...

जशपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले जशपुर में दो अलग-अलग मामलों में दो नाबालिक बच्चियों के साथ दुष्कर्म के केस सामने...

ऐसे फ्रॉड से सावधान: खुद को खुफिया अधिकारी बताकर...

रायपुर। रायपुर जिले में खुद को पुलिस खुफिया अधिकारी बताकर एक युवक से ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया...

भिलाई में डिजिटल अरेस्ट कर 54.90 लाख का साइबर...

भिलाई। भिलाई की एक महिला से 54 लाख 90 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने खुद को CBI...

भिलाई के सूर्या मॉल के 3 Spa सेंटरों में...

भिलाई। भिलाई के सूर्या मॉल में चल रहे तीन स्पा सेंटरों में देह व्यापार (Sex Racket) का खुलासा हुआ है। दुर्ग पुलिस ने शनिवार...

ट्रेंडिंग