भिलाई। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में अब तेजी से बढ़ोतरी शुरू हो गई है। बुधवार को भिलाई के शहरी स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) छावनी के 3 डाक्टरों सहित 11 पैरामेडिकल स्टाफ नर्स कोरोना से संक्रमित मिले हैं।
दुर्ग जिले में तीसरी लहर के बाद पहली बार बुधवार को एक ही दिन में 62 मरीज मिले हैं। बीते 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में 9 हजार 697 सैम्पलों की जांच हुई। प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 2.27 प्रतिशत है। प्रदेश के 19 जिलों से 220 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कल कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया।
प्रदेश के 06 जिलों में 01 से 10 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही तथा 04 जिले में आज कोराना के सक्रिय मरीज नहीं है। प्रदेश में 6 जुलाई को 19 जिला धमतरी से 01, बलरामपुर, जशपुर, मुंगेली एवं सूरजपुर से 02-02, बस्तर एवं कोरिया से 03-03,
बालोद एवं रायगढ़ से 04 – 04, कबीरधाम से 07, कोरबा एवं बेमेतरा से 09 – 09, बलौदाबाजार से 12, राजनांदगांव से 13, जांजगीर-चांपा से 14, सरगुजा से 15, बिलासपुर से 20, रायपुर से 36, दुर्ग से 62 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।
प्रदेश में कल 04 जिले गरियाबंद, कोण्डागांव, सुकमा एवं नारायणपुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है। प्रदेश में कल 01 से 10 के मध्य 06 जिले बीजापुर में 01, दंतेवाड़ा में 03, गौरेला – पेंड्रा – मरवाही में 05, बस्तर में 09, महासमुंद एवं धमतरी में 10 कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।
रायपुर में सबसे ज्यादा 238 एक्टिव केस
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रायपुर में सबसे ज्यादा 238 मरीजों का इलाज चल रहा है। अलबत्ता नारायणपुर, गरियाबंद और सुकमा ऐसे जिले में हैं, जहां कोरोना का एक भी केस नहीं है। रायपुर के बाद दुर्ग दूसरे नंबर पर है। यहां 146 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। बिलासपुर 103 सक्रिय मरीजों के साथ तीसरे नंबर पर।
राजनांदगांव में 86 और बलौदाबाजार में 78 संक्रमित हैं। सरगुजा में 58 और बेमेतरा में 51 केस हैं। बाकी जिलों में 50 से कम मरीज हैं। इसके अलावा सूरजपुर में 34 और कबीरधाम में 32 कोरोना संक्रमित हैं। कोंडागांव व बीजापुर में 1-1 व बीजापुर में 3 मरीज हैं।