मां की हैवानियत: अपने शौक पूरे करने के लिए प्रेमी के 2 बेटों को सौंप दी बेटी… हर दिन हुआ रेप… बंधक बनाकर प्रॉपर्टी हड़प ली

अपने शौक पूरे करने के लिए प्रेमी के 2 बेटों को सौंप दी बेटी

जालौन जनपद के कदौरा थाना क्षेत्र से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपने शौक पूरे करने के लिए बेटी की जिंदगी बर्बाद कर दी। अपने ही प्रेमी के 2 बेटों से बेटी को संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। फिलहाल बेटी की तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पूर्व प्रधान और मां के बीच है फिजिकल रिलेशन
कदौरा थाना क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। जिसके आधार पर, पीड़िता के पिता की 2005 में मौत हो गई थी। इसके बाद से गांव के पूर्व प्रधान का उसके घर आना जाना शुरू हो गया। इसी बीच उसकी मां और पूर्व प्रधान एक दूसरे को प्रेम करने लगे। दोनों के बीच फिजिकल रिलेशन हो गए। समय के साथ दोनों के प्रेम संबंध के चर्चे आम हो गए। अब मां के प्रेमी का उसके घर आना-जाना दिन में कई बार होने लगा।

समय बीतने के साथ-साथ पीड़िता बड़ी हो गई। पूर्व प्रधान ने अपने छोटे बेटे संतोष के साथ उसकी शादी कराने की चर्चा की। इसी का फायदा उठाकर संतोष ने पीड़िता के साथ उसकी मर्जी के बगैर संबंध बना लिए। शादी का झांसा देकर संतोष ने कई बार पीड़िता के साथ संबंध बनाए। जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो वो मुकर गया।

बड़े बेटे से करा दी शादी
मामला बिगड़ता देख पूर्व प्रधान ने पीड़िता की 2021 में अपने बड़े बेटे बृजेश से शादी करवा दी। शादी की पूरी रस्म सामूहिक विवाह में संपन्न हुईं। शादी के बाद बृजेश अपनी ससुराल में रहने लगा। शादी के कुछ दिन तक सब ठीक चला उसके बाद बृजेश पीड़िता को परेशान करने लगा।

पिता की मौत के बाद पीड़िता के पास उनके हिस्से की कुछ जमीन मिली थी। लालच में आकर बृजेश ने उसे बंधक बनाकर मारा-पीटा और उसकी जमीन अपने नाम करवा ली।

दोस्त ने किया रेप
पीड़िता जब अपनी प्रॉपर्टी वापस मांगने लगी तो बृजेश बहाने से उसे कदौरा ले गया। वहां एक मकान में अपने दोस्त के पास गया। बृजेश के दोस्त ने वहां पीड़िता का रेप किया। पीड़िता का कहना है कि इस साजिश में उसकी मां भी शामिल है। साथ में आरोप है कि उसके साथ हर दिन रेप हुआ है। उसने अपनों की दरिंदगी का सामना किया है।

मां सहित चार लोगों पर लिखा मुकदमा
कदौरा थाना प्रभारी निरीक्षक उमाकांत ओझा ने बताया है कि तहरीर के आधार पर संतोष कुमार, बृजेश कुमार और श्याम कुमार के खिलाफ दुष्कर्म, गर्भपात और बंधक बनाए जाने वाली धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं, मां के खिलाफ 120 बी के तहत मुकदमा लिखा गया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग: कर्नल सोफिया ने बताया...

नई दिल्‍ली। भारत और पाकिस्तान में जंग के हालात बने हुए हैं. पाक ने भारत के नागरिकों और धार्मिक स्‍थलों पर हमला करना शुरू...

छत्तीसगढ़ DMF घोटाला : ACB-EOW ने 4 अधिकारियों को...

रायपुर. छत्तीसगढ़ में डीएमएफ घोटाला मामले में एसीबी/ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई की है. EOW ने आज 4 अफसरों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश...

India Pakistan War: अब छोड़ेंगे नहीं…भारत का मिसाइल अटैक,...

India Pakistan War : भारतीय सेना ने जम्मू के पास आतंकी लॉन्च पैड और पाकिस्तानी पोस्ट को शुक्रवार रात तबाह कर दिया है। ये वहीं...

दुर्ग बिग ब्रेकिंग: सुपेला, मोहननगर सहित कई थानों के...

दुर्ग। दुर्ग जिले के एसएसपी विजय अग्रवाल ने कई निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी कर दिए है। SSP ने कोतवाली दुर्ग, सुपेला के थानेदारों...

ट्रेंडिंग