छत्तीसगढ़: छोटे भाई की विधवा बीवी से मारपीट कर जेठ करता था दुष्कर्म, एक दिन पहले ही कराई थी FIR, पुलिस पकड़ती उससे पहले ही आरोपी की लाश फांसी के फंदे पर मिली

जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है, यहां एक शख्स ने अपने सगे छोटे भाई की विधवा पत्नी के साथ मारपीट करने के बाद बलात्कार की घिनौनी घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता ने जब इस घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस आरोपी जेठ को गिरफ्तार करती उससे पहले आज सुबह आरोपी की लाश फांसी के फंदे पर मिली है।

दरअसल, कचंदा गांव निवासी श्याम सुंदर कश्यप के खिलाफ उसके छोटे भाई की विधवा पत्नी ने रविवार को मामला दर्ज कराया था। इसमें बताया था कि उसके पति की मौत हो चुकी है। श्याम सुंदर रिश्ते में उसका जेठ लगता है। वह दुष्कर्म करता है और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और उसकी तलाश कर रही थी।

रास्ते में रोककर पिता-पुत्री को पीटा था
इसी FIR से पहले श्यामसुंदर पर ही गांव के ही रहने वाले भुनेश्वर कश्यप ने मारपीट का मामला दर्ज करा रहे थे। आरोप था कि बेटी उपासना कश्यप को राहौद कालेज परीक्षा दिलाने बाइक से ले जा रहे थे। तभी पुरानी रंजिश के चलते रास्ते में श्याम सुंदर ने रोक लिया और गालियां देते हुए दोनों पर हमला कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हालत में थाने पहुंचे थे।

मामला दर्ज होने के बाद से था फरार
पुलिस दोनों ही मामलों में FIR दर्ज कर ली। इसके बाद से ही श्याम सुदंर भाग निकला था। इस बीच सोमवार को सूचना मिली कि गांव में ही तालाब के किनारे पेड़ से एक शव लटक रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतरवाया तो उसकी पहचान श्याम सुंदर के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही परिजनों से आगे पूछताछ कर रही है।


खबरें और भी हैं...
संबंधित

कवर्धा में बड़ा बवाल: युवक की हत्या कर फांसी...

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर एक युवक को मारकर फांसी के फंदे...

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की...

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक ही परिवार के 5 लोगों की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इसमें 3 महिलाएं और...

CG CRIME : गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक हालत...

गरियाबंद। गैर मर्द के साथ अपनी पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देख पति ने ताबड़तोड़ डंडे से हमला कर पत्नी को मौत के घाट...

CM साय की कांफ्रेंस के बाद दुर्ग रेंज IG...

दुर्ग। दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग (IPS) द्वारा शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर-6, भिलाई के सभागार में शाम 4 बजे सभी...

ट्रेंडिंग