बंद कमरे में मिला भाई-बहन का शव, दोनों के हाथों पर कट के निशान; इलाके में फैली सनसनी

बंद कमरे में मिला भाई-बहन का शव

उज्जैन। उज्जैन के केडी गेट स्थित सैफी बाखल के एक घर में भाई-बहन के शव मिले हैं। सबसे पहले शवों को उनकी मां ने देखा और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया। कमरे में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई और घर के बाहर भीड़ जमा हो गई। पुलिस के मुताबिक, दोनों के हाथों पर धारदार वस्तु से कट के निशान मिले हैं और सुसाइड नोट भी मिला है।

सु्साइड नोट में युवक की आंखों के उपचार नहीं करवाने की बात लिखी है। जहरीला पदार्थ की डिब्बी भी मिली है। दोनों के पिता सालों से कुवैत में रहकर व्यापार करते हैं। मां नमाज के लिए जाने लगी तो उसने पुत्र व पुत्री अचेत अवस्था में पड़े दिखाई दिए। पुलिस व फारेंसिक एक्सपर्ट जांच में जुटी है। पुलिस को आत्महत्या की आशंका है।

जीवाजीगंज पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि केडी गेट स्थित सैफी बाखल में रहने वाले ताहिर पुत्र सादिक हुसैन बादशाह व उसकी बहन जेहरा का शव कमरे में मिला है। इस पर टीआइ नरेंद्र परिहार व टीम मौके पर पहुंची थी। युवक व युवती अपनी मां फातिमा के साथ बाखल में रहते थे। उनके पिता सादिक हुसैन सालों से कुवैत में रहकर व्यापार कर रहे हैं।

रहवासियों ने पुलिस को बताया कि युवक को आंखों की बीमारी थी। उसे कम दिखाई देता था। जबकि उसकी बहन भी काफी तनाव में रहती थी। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने आंखों का उपचार नहीं करवाने का जिक्र भी किया है। इसके अलावा जहरीला पदार्थ भी कमरे से मिला है।

पुलिस ने बताया कि भाई-बहनों के हाथों पर कट के निशान मिले हैं। दोनों के हाथों पर घाव गहरे है। मगर कमरे में कहीं खून नहीं मिला है। दोनों के शरीर भी पूरी तरह पीले पड़ गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी: व्यापम ने निकाली भर्ती, 8वीं...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस भर्ती के तहत कुल 25 पद भरे जाएंगे....

CG में डिजिटल अरेस्ट के शिकार हुए CRPF अधिकारी,...

अंबिकापुर। जिले में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. अबकी बार सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने फ्रॉड कॉल के चक्कर में आकर 22...

शाही शादी में रायपुर की ED टीम का छापा,...

भिलाई। जयपुर के कूकस इलाके के फाइव स्टार होटल फेयर माउंट में एक शाही शादी में रायपुर ईडी की टीम ने छापा मारा। बताया...

बस्तर में भारी बारिश से भू-स्खलन, कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन...

जगदलपुर। बस्तर में कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन पर भारी बारिश की वजह से लैंड स्लाइड हुआ है। ट्रैक किनारे स्थित मिट्टी और चट्टान कटकर ट्रैक...