शिवनाथ के बाद मनगटा में डूबने से छात्र की मौत: भिलाई के 11 स्टूडेंट्स गए थे बर्थडे सेलिब्रेशन में, खदान में उतर गए 3 छात्र, 50 फीट से ज्यादा गहरे पानी में डूबने से मौत

भिलाई। शिवनाथ नदी और खारून नदी के बाद अब मनगटा के खदान में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। छात्र भिलाई का रहने वाला था। वह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक स्पॉट मनगटा गया हुआ था। जिस तरह शिवनाथ नदी और खारून नदी में सुरक्षा के इंतजाम है, मनगटा में ऐसा कोई इंतजाम नहीं है।

राजनांदगांव और दुर्ग के बीच में यह मनगटा है। जहां लोग पिकनिक मनाने के लिए जाते हैं। जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-6, सड़क-81, क्वार्टर-5F के रहने वाले अब्दुल अपने दोस्तों के साथ मनगटा गया हुआ था।

आज सुबह ही अपने 11 दोस्तों के साथ बाइक से निकला था। जन्मदिन मनाने के बाद तीन दोस्त खदान के पास पहुंच गए। जहां कपड़ा उतारकर नहाने के लिए उतर गए। तीनों में से किसी को भी तैरना नहीं आता था। तीनों डूबने लगे और दो बच्चे मुश्किल से बाहर निकले। जबकि, अब्दुल थककर हार मान गया और वह 50 फीट गहरे खदान की आगोश में आ गया।

अब्दुल को बचाने के लिए बच्चे भी कुछ नहीं कर पाए। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए? जैसे-तैसे परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजन आनन-फानन में पहुंच गए। लेकिन वहां भी उन लोग कुछ नहीं कर पाए। तब तक काफी देर हो चुकी थी। भिलाई से और परिजन पहुंचे। गांववाले भी पहुंच चुके थे।

कुछ ने ढूंढने का प्रयास किया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। ढाई घंटे बाद नगर सेना के जवान पहुंचे। बोट लेकर रेस्क्यू शुरू किया गया। जब अब्दुल मिला तो उसकी सांसे टूट चुकी थी। अब्दुल की मौत हो चुकी थी। यह खबर सुनकर अब्दुल के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अब्दुल के शव को राजनांदगांव जिला अस्पताल के मर्च्यूरी में रखवा दिया गया है। अब्दुल के पिता ऑटो चलाते हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ में शर्मसार करने वाली दो घटना: अलग-अलग मामलों...

जशपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले जशपुर में दो अलग-अलग मामलों में दो नाबालिक बच्चियों के साथ दुष्कर्म के केस सामने...

ऐसे फ्रॉड से सावधान: खुद को खुफिया अधिकारी बताकर...

रायपुर। रायपुर जिले में खुद को पुलिस खुफिया अधिकारी बताकर एक युवक से ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया...

भिलाई में डिजिटल अरेस्ट कर 54.90 लाख का साइबर...

भिलाई। भिलाई की एक महिला से 54 लाख 90 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने खुद को CBI...

भिलाई के सूर्या मॉल के 3 Spa सेंटरों में...

भिलाई। भिलाई के सूर्या मॉल में चल रहे तीन स्पा सेंटरों में देह व्यापार (Sex Racket) का खुलासा हुआ है। दुर्ग पुलिस ने शनिवार...

ट्रेंडिंग