दुर्ग जिले में खुले स्कूल: पहले दिन बच्चों के साथ-साथ टीचर भी मिले एबसेंट, DEO जायसवाल और अधिकारियों ने की सरप्राइज विजिट…इस स्कूल में प्राचार्य समेत सभी शिक्षक मिले गायब, कई जगहों में ताले भी नहीं खुले, इन शिक्षकों को जारी किया नोटिस

भिलाई। दुर्ग जिले में आज से स्कूल खुल गए हैं। लंबे समय बाद स्कूल पहुंचे छात्र-छात्राओं के चेहरे में मुस्कान देखने को मिली। बच्चे स्कूल को लेकर काफी उत्साहित दिखे। दो पालियों में क्लासेस शुरू हुई। सरकारी और निजी स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया। मास्क पहनकर बच्चे क्लासरूम में बैठे नजर आए।

स्कूल खुलते ही पहले दिन जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल और उनकी टीम अलग-अलग स्कूलों में सरप्राइज चेकिंग करने पहुंची। डीईओ जायसवाल जिन-जिन स्कूलों में पहुंचे, वहां कोविड प्रोटोकाल का पालन हो रहा है कि नहीं? इस चीज को भी उन्होंने देखा।

डीईओ के अलावा कार्यरत सहायक संचालकों ने भी स्कूल का निरीक्षण किया। जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल एवं उनके टीम के अधिकारी जे. मनोहरण एवं डां. के.व्ही राव द्वारा 05 स्कूलों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक स्कूल न्यू खुर्सीपार से 03 शिक्षक प्र.पा. कल्पना साहू, मंजू अग्रवाल एवं शहनाज बेगम बिना आवेदन पत्र के अनुपस्थित मिले। वहीं शास. प्रा. शा. सिरनाभाठा दोपहर 1.15 बजे पूर्णतः बंद पाया गया।

पुष्पा पुरूषोत्तमन, सहायक संचालक ने 9 स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान माध्यमिक शाला धनोरा से विद्या रात्रे एवं अजय कुमार साहू अनुपस्थित पाये गए। इसी प्रकार प्राथमिक शाला धनोरा से प्रमिता साहू अनुपस्थित पाई गई। माध्यमिक शाला हनोदा से किरण साहू एवं समीक्षा सिंह अनुपस्थित पायी गईं। शासकीय हाईस्कूल हनोदा के निरीक्षण दौरान प्राचार्य रीना नंदी के साथ पूरे शिक्षक अनुपस्थित पाये गयें। प्राथमिक शाला हनोदा से गायत्री कंवर एवं भुवनेश्वरी अनुपस्थित पाये गये।

डां. बी. रघु सहायक संचालक ने 06 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण दौरान माध्यमिक शाला ननकट्ठी बंद पाया गया । एस. तनवीर अकील, सहायक जिला क्रीडा अधिकारी ने 6 स्कूलों का निरीक्षण किया। बोरसी हायर सेकेण्डरी स्कूल से अंजना टोप्पो निरीक्षण दौरान ही शाला पहुंची।

इस प्रकार 23 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। बंद पाये गये शाला एवं अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया हैं। प्राप्त जवाब अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।

निरीक्षण दौरान जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार कोविड-19 के कारण शाला बंद होने के कारण छात्र-छात्राओं के शिक्षाध्यापन में हुई नुकसान की भरपाई के लिए मे विशेष कार्य योजना तैयार कर शिक्षाध्यापन पर जोर देने के निर्देश दिये गये तथा बच्चों का व्यक्तिगत प्रोफाईल तैयार कर उस पर अमल करने की सलाह दी गई हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG में कुलपति बर्खास्त: भर्ती घोटाला मामले में दुर्ग...

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में राज्यपाल ने महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति को बर्खास्त कर दिया है। विश्वविद्यालय में फर्जी भर्ती करने को...

CG – फेल हुई तो मौत को लगाया गले:...

फेल हुई तो मौत को लगाया गले जांजगीर चांपा। कल छत्तीसगढ़ बोर्ड का का परिणाम आया। जिसमे 10वीं और 12वीं के कई छात्रों ने...

दुर्ग जिले में मेरिट में आए 10वीं-12वीं के बच्चों...

दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने 10वी मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले यशवंत पारकर को एवम 10 वी से ही...

CG Board के परीक्षा परिणाम में Durg से 5...

हाईस्कूल में 76.86 प्रतिशत एवं हायर सेकेण्डरी में 83.40 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने विद्यार्थियों को दी बधाई एवं शुभकानाएं दुर्ग। छत्तीसगढ़ माध्यमिक...

ट्रेंडिंग