दुर्ग। दुर्ग के पॉश इलाके में अवैध तरीके से शराब बेचने वाला पुलिस के हाथ लगा है। पुलिस ने आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को जेल भेजा गया है। ये मामला पदमनाभपुर थाना क्षेत्र का है। आरोपी ओंकार पटेल देशी प्लैन पौवा की बिक्री गैर कानूनी तरीके से कर रहा था। जिसे दुर्ग पुलिस ने हिरासत में लिया है।
दुर्ग CSP वैभव बैंकर (IPS) ने बताया कि, बैगापारा निवासी ओंकार पटेल नाम का व्यक्ति द्वारा पोटिया रोड अटल आवास के पास अवैध रूप से शराब बिक्री किया जा रहा था। सूचना पर आरोपी ओंकार पटेल, पिता स्व. सतोश पटेल, उम्र 38 साल, निवासी बैगापारा, दुर्ग को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के कब्ज से 161 पौवा देशी प्लेन शराब कुल 10,980 बल्क लीटर और बिकी से प्राप्त नगदी रकम 430 रूपये कुल जूमला 5310 /- रूपये को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।