छत्तीसगढ़ में ख़ुदकुशी के लिए फांसी के फंदे में लटकी महिला को DIAL 112 ने बचाया…डिप्रेशन के चलते उठाया था कदम; परिवार ने जताया आभार

मायके और ससुराल वालों ने जान बचाने के लिए 112 सेवाओं का जताया आभार

रायपुर। रायपुर में ख़ुदकुशी के लिए फांसी के फंदे में झूली महिला की डायल 112 ने जान बचाई है। आमानाका इलाके में 112 टाइगर टू वाहन पर तैनात के भारतेंदु साहू और वाहन चालक लंबोदर पटेल ने जान बचाई है।

टाटीबंध इलाके में भारत माता स्कूल के पीछे एमआइजी 883 पर तत्काल पहुंचकर महिला की जान बचाई है। बताया जा रहा है की महिला ने डिप्रेशन के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया है।

घटना की जानकारी पीड़िता के मायके जयपुर में भी दी गई। महिला के मायके और ससुराल वालों ने जान बचाने के लिए डायल 112 सेवाओं का आभार जताया है।