भिलाई में डायरिया का प्रकोप: 11 से ज्यादा लोग चपेट में…क्रेडा आयोग के मेंबर विजय साहू ने किया निरीक्षण, अफसरों से बोले- सफाई व्यवस्था सुधारें, गंदे पानी की सप्लाई रोके

भिलाई। भिलाई नगर निगम के अंतर्गत वार्ड 33 एवं वार्ड 34 संतोषी पारा वीर शिवाजी नगर केम्प में डायरिया फैलने का मामला समाने आया है। इस वार्ड के कुल 1१ से अधिक लोग डायरिया के शिकार हो गए हैं। जिसमें से चार की तबियत ज्यादा खराब होने की वजह से उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला व एक को मेकाहारा रायपुर में भर्ती किया गया। रामशंकर मौर्या (५३) की मेकाहारा रायपुर में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।
यह घटना रविवार को समाने आई जब इस दोनों वार्ड के कुछ लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी। इस घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद छत्तीसगढ़ क्रेडा विभाग के सदस्य विजय साहू ने क्षेत्र का निरीक्षण किया और पीडि़तों के परिजनों से मुलाकात कर उनसे चर्चा की। भिलाई निगम आयुक्त एवं स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्थ करने के निर्देश भी दिए गए।

डायरिय प्रभावित क्षेत्र में तत्काल स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा जांच शिविर लगाकर जरुरी दवा देने के भी निर्देश श्री साहू ने दिए हैं। क्रेडा विभाग के सदस्य विजय साहू की टीम में शामिल जोन अध्यक्ष जलधंर सिंह, एमआईसी सदस्य मन्नान गफ्फार, पार्षद शैलजा राजू, शिव कुमार यादव, राजेश प्रसाद, मुन्ना, मितानिन उषा, जालंधर सिंह, पार्षद शैलजा राजू, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गनिया, वीरेंद्र बंजारे, सुरेंद, रोहित, श्रीकांत ने क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान पाया कि वार्ड में पानी सप्लाई हो रही है वह गंदा पानी है और गंदे पानी का सेवन करने से ही लोगों की तबियत बिगड़ी है। वहां के लोगों ने सप्लाई हो रही पानी के सैंपल भी निरीक्षण के दौरान विजय साहू को दिखाएं।
टीम ने 20 घरों का निरीक्षण किया। लोगों को उबालकर पानी पाने व साफ-सफाई रखने की समझाइश दी गई। निगम की टीम ने क्लोरिन गोली का वितरण भी किया। यहां के लोग जिस बोर का पानी उपयोग कर रहे हैं, वहां का पानी नगर निगम की टीम ने सैंपल के लिए भेजा।

डायरिया से प्रभावित
वीर शिवाजी नगर केम्प में डायरिया से विकास गुप्ता (२४), मोनी (१७), दीक्षा (१६), सोनी (१६), जयत्रिशुल (४०), रामशंकर मौया (५३), ईशा मौर्या, रूही (०८), सुनील साव (३५), मुस्कान (८), आशा साव (२०) से प्रभावित हैं और उनका ईलाज जारी है।