PHOTOS: राजनांदगांव हॉकी लीग के फाइनल में बसंतपुर का डोमिनेंस; गर्ल्स और बॉयज वर्ग दोनों में बसंतपुर ने जीता टाइटल… रुद्रराक्षम वेलफेयर सोसायटी द्वारा किया गया था आयोजन; चीफ गेस्ट मेयर हेमा देशमुख ने कहीं ये बात…

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की हॉकी नर्सरी कहें जाने वाली राजनांदगाव में छत्तीसगढ़ हॉकी व जिला हॉकी संघ के मार्गदर्शन में रुद्रराक्षम वेलफेयर सोसायटी द्वारा राजनांदगांव हॉकी लीग प्रतियोगिता करवाया गया है। बालिका वर्ग में फाइनल मैच बसंतपुर बनाम जामात पारा के मध्य खेला गया। जिसमे बसंतपुर ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और एक तरफा मुकाबले में 7 गोल से जीत दर्ज कर फाइनल का खिताब अपने नाम किया।

बालक वर्ग में लिटिल स्टार बसंतपुर विरुद्ध युवक क्लब के मध्य खेला गया। दोनों ही टीमो के मध्य बड़ा ही रोमांचक मैच देखेने को मिल। मैच के हाफ टाइम तक दोनो ही टीम का स्कोर 0-0 के बराबरी पर था। मैच के हाफ टाइम के बाद दोनों ही टीम अपने खेल में परिवर्तन किया और मैच के अंतिम क्षणो में दोनों ही टीम 3-3 की बराबरी कर ली थी। इस फाइनल मैच का रिजल्ट शूट आउट के माध्यम से किया गया और लिटिल स्टार बसन्तपुर ने मुकाबला 4 गोल से जीता और फाइनल का खिताब अपने नाम किया।

प्रतियोगिता के फाइनल मैच व समापन समारोह में महापौर हेमा देशमुख के मुख्यातिथ्य में नवाज खान, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक अध्यक्षता में तथा कुलबीर सिंह छाबड़ा अध्यक्ष शहर जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव, थानेस्वर पाटिल, महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी रमेश खंडेलवाल, सदस्य राजगामी संपदा न्यास, फ़िरोज़ अंसारी के अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हॉकी, नरेश डाकलिया,अनिमेश गांधी, ऋषि शास्त्री पार्षद, गणेश पवार पार्षद के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हु।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि हेमा देशमुख ने अपने उध्बोधन में कहा कि, ”आये हुए सभी अतिथियों का मैं इस आयोजन में स्वागत करती हूं साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी कहते है खेलबो जितबो गड़बो नवा छत्तीसगढ़ उनकी इस सोच को सब मिलकर साकार करेंगे साथ ही कहा कि जब स्व.मेजर ध्यांचन्द आये थे तो उन्होंने हॉकी की नर्सरी की उपाधि राजनांदगांव को दी थी जो सिर्फ किताबो में ही दिख रहा था किंतु आज इन खिलाड़ियों को देख कर लग रहा है कि स्व मेजर ध्यांचन्द जी ने राजनांदगांव को जो नाम दिया है वह व्यर्थ नही है। ”

कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे नवाज खान ने अपने उध्बोधन में कहा कि, ”ऐसे लीग मैचों की शुरुआत बड़ी ही अच्छी बात ये जो छोटे बच्चे है जो आज पौधे के रूप में है वो आने वाले समय मे 4 से 5 साल बाद पेड़ का रूप लेंगे मतलब राष्ट्रीय खिलाड़ी बनेगे साथ ही अंतरष्ट्रीय खिलाड़ी ये समय प्रतिस्पर्धा का है तो आप कुछ भी काम करे उसमे 100 प्रतिशत के साथ करे जिससे आने वाले समय सभी खिलाड़ी एक होकर खेले जिससे टीम में जीत दर्ज कर सके।”

कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति के रूप में उपस्थित कुलबीर छाबड़ा ने अपने उध्बोधन में कहा कि, ”राजनांदगांव को हॉकी की नर्सरी यूँही नही कहा जाता राजनांदगांव ने उस टाइम में ओलम्पियन दिया जब लोग ओलम्पिक का नाम सुनने के लिए तरसते थे ऐसे आयोजनों से छोटे खिलाड़ियों का मनोबल बढेगा साथ ही आने वाले समय मे अनेक राष्ट्रीय व अंतरष्ट्रीय हॉकी प्लेयर राजनांदगांव से निकलेगे इस सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को मैं बधाई व शुभकामनाये देता हूं। साथ ही आने वाले समय कांग्रेस कमेटी द्वारा जूनियर बच्चों का आयोजन किया जाएगा।”

आयोजन के संयोजक मृणाल चौबे ने अपने स्वागत भाषण में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया साथ ही कहा कि, ”यह आयोजन ग्रासरुट हॉकी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा जिससे आने वाले समय मे सबजूनियर लेवल के बच्चों का प्रतियोगिता के माध्यम से खेल में निखार आ सके।”

उपस्थित अतिथियों द्वारा विजेता टीम को विशाल ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को भी ट्रॉफी से नवाजा गया इसी के साथ इंडिविजुअल ट्रॉफी भी दिया गया जिसमें बेस्ट गोलकीपर दीपांशी सेन व हिमांशू मालिक,बेस्ट स्ट्राइकर सिमरन,यजत कौशिक, बेस्ट मिडफील्डर सुधा व नमन देवांगन, बेस्ट डिफेंडर चांदनी नेताम,व कारण मेश्राम, अपकमिंग प्लेयर, राशि मंडावी, सनी यादव, इंटिलिजेंट प्लयेर निधि साहू व दक्ष चौबे, एनरजेटिक प्लयेर केशर साहू व अमल चौबे, बेस्ट स्कोरर दूबी रावत व ओम यादव प्रॉमिसिंग प्लयेर नौरीन अंसारी व युवराज साहू, आज के मैच के मैन ऑफ द मैच बालिका वर्ग में शीतल यादव व बालक वर्ग में लकी यादव प्लयेर ऑफ द टूर्नामेंट गीतू व आदर्श सिंह को दिया गया। आज के मैच के निर्णायक किशोर धीवर,चंद्रहास साहू, दिलीप रावत सुखदेव निर्मलकर, कार्तिक यादव, तथा तकनीकी अधिकारी के रूप में कृष्णा यादव, हारून खान उपस्थित थे।

मैच में प्रमुख रूप से जिला हॉकी संघ के सचिव शिव नारायण धकेता, सुगन्धा गांधी, डॉ.नरेंद्र गांधी, भूषण सॉव, नीलम चंद बैद, मनीष गौतम,अजय श्रीवास्तव, गुनवंत पटेल,अब्दुल कादिर,अनुराज श्रीवास्तव, अनिल यादव, छोटू चौबे, अजय झा, आशीष सिन्हा, नीलेश रजक, भागवत यादव, अमित माथुर,लक्मन यादव, छबि लाल यादव, कृष्णा ताम्रकार, विशाल सिंह परिहार, अमित माथुर, खुशाल यादव, अभिनव मिश्रा, खेमराज सिन्हा,शकील अहमद, जावेद खान, सचिन खोब्रागडे आदि उपस्थित थे। स्वस्थ विभाग से डॉ. सूर्यकांत साहू, विनीत उइके, नलिनी सागरे जी का महत्वपूर्ण योगदान प्राप्त हुआ। उक्त कार्यक्रम का संचालन रणविजय प्रताप सिंह ने किया तथा फ़िरोज़ अंसारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हॉकी ने आभार प्रदर्शन किया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

वैशाली नगर MLA रिकेश सेन के प्रयासों से खिलाड़ियों...

भिलाई। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन आज राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं भाजयुमो नेता प्रशम दत्ता ने...

KH ग्रुप ऑफ़ स्कूल में सेलिब्रेट किया गया मदर्स...

भिलाई नगर। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने 10 मई , शनिवार को मदर्स डे सेलिब्रेशन किया। कार्यक्रम में पहुंची माताओं को बच्चों ने वेलकम...

CG – मेडिकल कॉलेज की नर्स ने किया सुसाइड:...

Medical college nurse commits suicide रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड का कारण अज्ञात है। मामला...

बदले गए महासमुंद DEO: बोर्ड परीक्षा में रहा खराब...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जीरो टॉलरेंस नीति और परिणाम आधारित कार्यशैली का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। राज्य शासन के...

ट्रेंडिंग