
भिलाई। दुर्ग जिले में पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी है। हत्या का कारण चरित्र शंका और बीवी से छुटकारा पाना बताया जा रहा है। दुर्ग पुलिस हत्या के मामले को चंद घंटों में ही सुलझा लिया। हत्या में प्रयुक्त धारदार चाकू पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, थाना नेवई क्षेत्र निवासी सरिता साहू पति रमेश साहू उम्र 35 साल निवासी, ठेठवारपारा टंकी मरोदा का अपने पति रमेश साहू के साथ विवाद होने से तीन वर्ष से अलग-अलग रह रही थी। दोनों के बीच विवाद होता है। महिला सड़क पर चलते हुए दिखाई देती है। उसी वक्त उसका पति पीछे से आता है और पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर देता है। पूरी वारदात CCTV में रिकॉर्ड हो गई।
देखिये वीडियो :-

रमेश साहू द्वारा अपनी पत्नि को चरित्र पर संदेह के चलते गुरुवार को टंकी मरोदा शिव मंदिर के पास तेलगु पारा मोड़ के पास अपनी पत्नि सरिता को धारदार चाकू से पेट एवं सीने में प्राणघातक हमला कर जान से मार डाला और वहां से फरार हो गया। जिसकी सूचना पर थाना नेवई में मर्ग क्रमांक 22/2023 धारा 174 जाफौ कायम कर जांच दौरान आरोपी रमेश साहू पिता अग्रहिज राम साहू उम्र 38 साल निवासी शिवपारा स्टेशन मरोदा के विरूद्ध धारा 302 भादवि का घटित कराना पायें जाने से अपराध पंजीबद्ध किया गया और अरेस्ट किया गया। आरोपी ने बताया की उसकी बीवी का किसी नंदू के साथ अफेयर था। पति तलाक चाहता था पर पत्नी तलाक नहीं चाहती थी। आरोपी पति ने बताया कि, दो दिन पहले मृतक अपने प्रेमी के साथ होटल में थी।

पुलिस के द्वारा हत्या के फरार आरोपी को पकड़ने के टीम गठित कर अलगअलग दिशा में टीम रवाना किया गया था। आरोपी को संभावित आने जाने वाले जगहो पर नजर रखी गई थी। जिले की सीमा पार करने की संभावना पर रेल्वे स्टेशन व बस स्टेशन में भी टीम लगाया गया था। टीम द्वारा घटना के कुछ घंटों बाद शिव पारा नर्सरी में आरोपी रमेश साहू को स्टेशन मरोदा से घेरा बंदी कर पकड़ा गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया हैं। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी नेवई ममता अली शर्मा, सउनि गंगाराम यादव, रामचंद कंवर प्रआर0 सूरज पाण्डेय, आरक्षक रवि बिसाई, अजित यादव, संजय निर्मलकर, लक्ष्मीनारायण यादव, चंदन भास्कर, सुमित पाल कुजुर का सराहनीय योगदान रहा।


