DPS भिलाई मामला : पुलिस ने दर्ज किया FIR, इधर परिजन बोले – बच्ची के साथ कोई घटना नहीं हुई, राजनीति से हैं आहत

दुर्ग। डीपीएस भिलाई में 5 वर्षीय छात्रा के साथ कथित लैंगिक छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर भिलाई के महिला थाना में पॉक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं इस मामले में परिजन का कहना है कि उनकी बच्ची के साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। वे इस मामले में हो रही राजनीति से आहत हैं।

परिजनों ने मामले के राजनीतिकरण से परेशान होकर स्कूल में टीसी के लिए आवेदन भी दिया था। इस आवेदन को आधार बनाकर पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज किया है। वहीं कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर प्रदेश सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए। डीपीएस मामले को दबाने के प्रयासों का आरोप लगाते हुए दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला पर भी गंभीर आरोप लगाए थे।

छात्रा के परिजनों ने दर्ज एफआईआर पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि जब उनके बच्चे के साथ कोई घटना हुई ही नहीं तो इस मामले में अपराध क्यों दर्ज किया गया। इस पूरे मामले में अब पुलिस फिर से जांच करेगी।