रिसाली, भिलाई। रिसाली नगर निगम के टंकी मरोदा स्थित ओवर हेड टैंक का मुख्य वाॅल में खराबी आने की वजह से पेयजल आपूर्ति प्रभावित है। क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार टैंकर के माध्यम से घरों तक पानी पहुंचाया जा रहा है।

सहायक अभियंता अखिलेश गुप्ता ने बताया कि मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद शुक्रवार से नल से पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक ओवर हेड टैंक की क्षमता 18 लाख लीटर है। टैंक से पानी सप्लाई करने 400 एम एम का व्हाल लगाया गया है। व्हाल जाम होने की वजह से मरम्मत करने गुरूवार तक के लिए शटडाउन लिया गया है।


