राजनांदगांव। जल संयंत्र गृह मोहरा के फिल्टर प्लांट में पीएलसी स्काडा सिस्टम लगाया जा रहा है। इसके चलते 27 एमएलडी प्लांट से भरने वाली टंकी से चार दिनों 17 से 20 जुलाई तक शाम की पेयजल सप्लाई नहीं हो पाएगी। सुबह भी देर से पानी की सप्लाई होगी। इंदिरा नगर टंकी से भी 17 और 18 जुलाई की शाम पानी सप्लाई नहीं होगी।

नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बताया कि शहरवासियों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने राजनांदगांव नगर निगम द्वारा मोहरा स्थित जल संयंत्रगृह के 27 एमएलडी फिल्टर प्लांट में पीएलसी स्काडा सिस्टम लगाया जाना है।

इन टंकियों से शाम को नहीं होगी पानी सप्लाई
निगम आयुक्त ने बताया, सिंगदई मोहड टंकी, लखोली कन्हारपुरी टंकी, कंचनबाग टंकी, टाका घर नया आरसीसी टंकी, टाका घर नया टंकी, टाका घर टंकी, शंकरपुर नया टंकी, चिखली दिनदयाल नगर टंकी से 17 जुलाई से 20 जुलाई तक शाम की पेयजल सप्लाई नहीं होगी और सुबह की पानी सप्लाई देरी से होगी।
