CG – नशे में धुत, अंधाधुंध ड्राइविंग, ठोकर मार युवक को 20 मीटर तक घसीटा: नशेड़ी युवक दो युवतियों को बैठाकर चला रहा था कार, लोगों ने जमकर की पिटाई, मौका पाकर एक युवती भाग निकली

नशे में धुत, अंधाधुंध ड्राइविंग, ठोकर मार युवक को 20 मीटर तक घसीटा

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि,बाइक दूर तक जा गिरा और कार के नीचे युवक फंस गया और करीब 20 मीटर तक घसीटते ले गई। हालांकि युवक को चोट नहीं आई है। इस हादसे में युवक बाल-बाल बच गया। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात एक बेलेनो कार शिव टॉकीज चौक से पुराना बस स्टैंड की तरफ आ रही थी। तभी कार ने पुराना बस स्टैंड के पास तेलीपारा की तरफ कार मोड़ते हुए एक बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर गया। जिसके बाद बाइक सवार युवक को अपने साथ घसीटते हुए बीस मीटर दूर तक ले गई। जिसके बाद कार एक खंभे से टकरा कर रुक गई। हादसे के बाद भीड़ ने कार को धक्का मारकर कार के निचे फंसे युवक को निकाला। युवक कार से निकलते ही सिगरेट पीने लगा,उसे कोई खरोंच तक नही आई थी। जो युवक कार के निचे आया उसका नाम 19 वर्षीय भावेश पिता शिवचरण है जो कोरबा के कश्यप कालोनी का रहने वाला है।

जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने कार सवार युवक की जमकर पिटाई कर दी। कार में युवक के साथ एक युवती भी थी। मिली जानकारी के अनुसार कार चालक युवक पेशे से सिविल कांट्रेक्टर है। जो अपनी पत्नी व बच्चे को रेलवे स्टेशन से छोड़कर वापस लौट रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान बर्थडे पार्टी से लौट रही दो युवतियों ने भी उससे लिफ्ट मांगी और उसके साथ कार में सवार हो गई थी। जब दुर्घटना घटी तब एक युवती भीड़ का फायदा उठा वहां से भाग खड़ी हुई।

जबकि दूसरी युवती को भीड़ ने युवक के साथ ही रोक लिया। पब्लिक ने तारबाहर पुलिस को बुला युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। एक्सीडेंट करने वाले आरोपी का नाम 46 वर्षीय राजीव कुमार पिता बब्बन शांति नगर बिलासपुर है।

पुलिस ने युवक का मुलाहिजा करवाया है। जिसमे उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। उसके बाद पुलिस शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए मोटर व्हीकल एक्ट 185 व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर 279,337 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CM साय ने की परिवारिक शादी के लिए खरीददारी…...

बलौदाबाजार। प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल विकासखंड स्थित विशेष पिछड़ी जनजाति क्षेत्र बलदाकछार पहुंचे। यहां...

दुर्ग बिग ब्रेकिंग: सुपेला, मोहननगर सहित कई थानों के...

दुर्ग। दुर्ग जिले के एसएसपी विजय अग्रवाल ने कई निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी कर दिए है। SSP ने कोतवाली दुर्ग, सुपेला के थानेदारों...

CG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट… पुलिसकर्मियों की छुट्टियां...

रायपुर। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बने युद्ध के हालात के बीच सभी राज्य भी अलर्ट पर हैं। छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी...

13 मई को छत्तीसगढ़ आ रहे है केंद्रीय मंत्री...

रायपुर। केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को अम्बिकापुर के दौरे पर आएंगे। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम...

ट्रेंडिंग