शिवनाथ नदी में नाले द्वारा गंदा पानी रोकने दुर्ग निगम ने की कवायद शुरू: दो स्थानों पर होगा सिवरेज प्लान्ट का निर्माण… निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अधिकारियों के साथ देखी जमीन, प्लान तैयार

  • पुलगांव एवं उरला में नाले के करीब 147.93 करोड़ से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का प्लान तैयार

दुर्ग। दुर्ग में शिवनाथ नदी में गन्दा पानी रोकने के लिए दुर्ग निगम ने दो स्थानों पर सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार करेगी। नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत शहर के विभिन्न छोटे बड़े नाले एवं नालियों से होकर पुलगांव नाला एवं शंकर नाला से होते हुए शिवनाथ नदी में मिलने वाले गंदा पानी को एनजीटी (NGT) के दिशा निर्देश अनुसार नदी में मिलने से पूर्व पानी का उपचार कर पानी का पुनः उपयोग किया जाना है। सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनने से शहर के घरों से निकलने वाले गंदे पानी को जो नालियों के माध्यम से नाले में चला जाता है, फिर नाले से वही प्रदुषित पानी नदी में मिल जाता है जिससे जनस्वाथ्य पर बुरा असर होता है। नगर निगम दुर्ग द्वारा शिवनाथ नदी के मुहाने पर स्थित इंटेकवेल से लगकर शासकीय भूमि तथा उरला स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 94 की भूमि को चिन्हांकित कर सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट हेतु भूमि मांग की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।

इसके लिए दावा आपत्ति का प्रकाशन भी किया गया है, भूमि आबंटन पश्चात् इसका सीमांकन कराया जाएगा। डीपीआर अनुसार इस प्रस्ताव हेतु अमृत मिशन 2.0 योजनांतर्गत 147.93 करोड़ रुपये लागत राशि प्रस्तावित है। पुष्पवाटिका के समीप बनने वाली एसटीपी 24 एमएलडी और उरला में बनने वाली एसटीपी की क्षमता 47 एमएलडी की होगी। नगर निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने भवन अधिकारी एवं सहायक अभियंता गिरीश दीवान, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली व उपअभियंता मोहित मरकाम के साथ शिवनाथ नदी पुलगांव व उरला स्थित ख.नं0 94 जमीन का मौका मुआयना किया है। सहायक अभियंता व भवन अधिकारी गिरीश दीवान ने बताया, कि निगम प्रशासन द्वारा उरला स्थित प्रस्तावित सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को सोलर पैनल के माध्यम से संचालित किया जायेगा, जिससे विद्युत व्यय से मुक्ति मिलेगी तथा अतिरिक्त उत्पादन को ग्रिड के माध्यम से पुलगांव एसटीपी में समयोजित किया जाना जाएगा, जिससे एसटीपी संचालन की विद्युत लागत लगभग नगण्य रहेगी।

आपको बता दे कि, एसटीपी प्लांट के माध्यम से नालों के गंदे पानी को ट्रीटमेंट प्लान्ट में शुद्धिकरण पश्चात् नदी में, कृषि एवं उधोगो में उपयोग किया जायेगा। चिन्हित स्थल पर निर्माण कार्य हेतु भूमि आबंटन पश्चात निर्माण संबंधी आवश्यक कार्रवाही की जाएगी, निर्माण कार्य होने से नदी का पानी की शुद्धता एवं शहर को मिलने वाला पीने का पानी और भी शुद्ध व गुणवत्ता को बनाये रखने में सुविधा होगी साथ ही कृषि व औद्योगिक क्षेत्र में उपयोग किया जाएगा, जिससे निगम के आय में वृद्धि के साथ एनजीटी ( NGT ) के नियमों का पालन करते हुए शहर के नालों से निकलने वाले गंदे पानी को प्राकृतिक जल स्त्रोत में मिलने से पहले उसका उपचार किया जाना संभव हो जायेगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ में पड़ने लगी कड़ाके की ठंड, 5 डिग्री...

रायपुर. छत्तीसगढ़ में अब कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. उत्तर की हवाओं के चलते तापमान 4-5 डिग्री लुढ़का है. मौसम विभाग के मुताबिक,...

CG- घर में बंदन में रंगे नींबू, मिर्च, मरी...

बिलासपुर. जिले के सीपत क्षेत्र में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. ग्राम देवरी में रहने वाले ग्रामीण के घर किसी ने...

CG Breaking : भाजपा कार्यकर्ता का अपहरण कर नक्सलियों...

बीजापुर. नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव से पहले नक्सली बीजापुर में तांडव मचा रहे हैं. आज फिर नक्सलियों ने एक भाजपा कार्यकर्ता का अपहरण...

गीता जयंती पर दुर्ग में “वर्तमान परिस्थितियों में गीता...

दुर्ग। गीता जयन्ती की पूर्व संध्या पर आयोजित वर्तमान परिस्थितियों में गीता की प्रासंगिकता विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम दुर्ग के सरस्वती शिशु मंदिर कसारीडीह...

ट्रेंडिंग