दुर्ग MLA गजेंद्र यादव ने किया शहर के वार्डो का निरीक्षण, समस्याओं को दूर अधिकारियों को दिए निर्देश

दुर्ग। दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव शहर को समस्या मुक्त बनाने के उद्देश्य को लेकर आज दुर्ग शहर के वार्ड क्रमांक 48 के उत्कल नगर बस्ती में जाकर आवागमन के साधनों को सरल एवं सुगम बनाने हेतु शंकर नाला पुनर्निर्माण के साथ-साथ सड़क निर्माण के लिए मंडी बोर्ड के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया इस अवसर पर मंडी बोर्ड के अधिकारी उपस्थित रहेवार्ड निरीक्षण के दौरान आम जनमानस मातृ शक्तियों और युवा साथियों के द्वारा फूल माला पहनकर और आरती उतर कर स्वागत किया |

दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव ने वार्ड में व्याप्त समस्याओं निरीक्षण के दौरान कहां की इस वार्ड की समस्याएं काफी पुरानी है और उसके निदान के लिए इस वार्ड का रहवासी तरस्ता आ रहा था चुनाव में जनसंपर्क के दौरान वार्ड वासियों ने अपनी पीड़ा रखी थी आज उनके आशीर्वाद से जीतने के पश्चात वार्ड में भ्रमण किया और मंडी बोर्ड के अधिकारियों को शंकर नाला पुलिया निर्माण के साथ-साथ सड़क निर्माण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया तथा बीच रोड में स्थित महीने भर से बंद पड़े मोटर पंप को सही जगह शिफ्ट करने और उसे जल्द से जल्द चालू करने की आवश्यक दिशा निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिया साथ ही वार्ड की हर समस्याओं को निदान को लेकर वार्ड वासियों से कभी भी किसी भी समय संपर्क करने का निवेदन किया क्योंकि ” हम सब का एक ही सपना सुघ्घर दुर्ग हो अपना ” नारे को सार्थक करने के लिए सबका साथ चाहिए।

इस दौरान विनायक नातू, पोषण साहू, नरेश शर्मा, देवनारायण चंद्राकर, डाँ देवनारायण तांडी, संतोष तिवारी, अभिषेक पानेरिया, अजय कनौजिया, महेश सर्वा, काशीराम कोसरे ,अमित पटेल ,कमलेश फेकर, अतुल पहाडे, उमेश यादव, अभिषेक टंडन, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आम जनमानस उपस्थित रहे |

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – ACB की बड़ी रेड: रिटायर्ड कर्मचारी से...

ACB's big raid क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ में ACB ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। बिलासपुर एसीबी यूनिट ने मुंगेली जिले में एक और बड़ी...

शिवनाथ नदी में पानी की आवक बढ़ी: मोंगरा जलाशय...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश से नदी, नाले उफान पर है। दुर्ग जिले में झड़ी के बीच राजनांदगांव के मोंगरा जलाशय से...

CG News : करंट से पिता-पुत्र की मौत, परिजनों...

बिलासपुर। करंट की चपेट में आने से पिता और बेटे की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया...

CG में 3200 करोड़ का हुआ है शराब घोटाला:...

रायपुर। कांग्रेस की पिछली सरकार में हुए शराब घोटाले की रकम 1100 करोड़ रुपए और बढ़ गई है। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की पड़ताल में इसे...