दुर्ग। दुर्ग निगम शुक्रवार को पुरे दिन एक्शन में रही। नगर पालिक निगम द्वारा पहले तो अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी किया गया। इस क्रम में नगर पालिक निगम दुर्ग सर्विस रोड के किनारे अतिक्रमणकरियो द्वारा अवैध ढंग से दुकान लगाने वाले वेंडरों गन्ना रस दुकान, पान ठेला सेंटर, कपड़े की दुकान सहित अन्य को खदेड़ा गया। वही सामान भी जब्त किया गया। न्यू बस स्टैंड से लेकर पटेल चौक तक सर्विस रोड किनारे सड़क तक सामान फैलाकर कारोबार करने वालो के खिलाफ आज आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर निगम के बाजार विभाग व अतिक्रमण विभाग के अमला द्वारा कार्रवाही की गई। दूसरी कार्रवाई पटरीपार क्षेत्र में हुई जहां अनाधिकृत विकास व निर्माण का नियमितिकरण नही कराने वाले दुकान सील की गई।
लगातार जारी है अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही
दूसरी कार्रवाई पर पटरीपार वार्ड नंबर 59 में समीप भूपाल सिंह,अमित देवांगन,श्रीमती शारदा देवी निर्मित काम्प्लेक्स की दुकानों को सील बंद करने की कार्यवाही की गई। साथ ही पूनम साड़ी सेंटर के संचालक को एक सप्ताह का समय सीमा में नियमितीकरण आवेदन प्रस्तुत करने हेतु कार्रवाही के दौरान अधिकारी ने दुकान संचालक को निर्देधित किया।शुक्रवार को निगम के भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी,सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान,सहायक भवन निरीक्षक व सहायक राजस्व अधिकारी व नोडल अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता ने क्षेत्र का निरीक्षण किया।
अनाधिकृत विकास और निर्माण का नियमितिकरण नही कराने वाले दुकान सील
अनाधिकृत विकास व निर्माण के दायरे में आने वाले लोगों की दुकानेंनिगम द्वारा सील की गई। इससे पूर्व निगम ने नियमितीकरण के दायरे में लाने के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अपील कि है ऐसे लोग जो अनाधिकृत विकास व निर्माण के दायरे में आते हैं और जिन्होंने नियमितीकरण नहीं कराया है वह शीघ्र ही वास्तुविद के माध्यम से नियमितीकरण के लिए निगम में आवेदन प्रस्तुत कर दे। नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत अनाधिकृत विकास व निर्माण को लेकर सर्वे किया जा रहा है।और इन्हें नियमितीकरण के दायरे में लाने के लिए नोटिस थमाया जा रहा है।
नोटिस मिलने के बाद भी नियमितीकरण नहीं कराने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अनाधिकृत विकास व निर्माण का नियमितीकरण कराने के लिए सर्वे करने, शिविर लगाने तथा नोटिस जारी कर नियमितीकरण के दायरे में लाने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए है,अनाधिकृत विकास व निर्माण के तहत भवन अनुज्ञा के विपरीत निर्माण, मिली हुई स्वीकृति के विपरीत निर्माण, आवासीय प्रयोजन में व्यवसायिक निर्माण या बिना स्वीकृति के निर्माण का नियमितीकरण कराने की अपील की जा रही है, इसके लिए शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं, नियमितीकरण के दायरे में लाने के लिए नोटिस भी दिया जा रहा है। भवन, संस्थान, दुकान आदि को सील बंद करने की कार्रवाई की जा रही है। समय रहते करवा लें अनाधिकृत विकास का नियमितीकरण नही तो होगी सील बंद की कार्रवाही। निगम की कार्रवाही निरन्तर जारी रहेगी।