अंतर्राज्यीय उठाईगिरी गिरोह के दो आरोपी को दुर्ग पुलिस ने किया अरेस्ट: धमधा में बड़ी वारदात को दिया था अंजाम… कई जिलों में कर चुके है उठाईगिरी; पुलिस ने 7 दिन लगातार की आरोपियों की खोज… UP और MP से हुई गिरफ्तारी; पढ़िए

– अंतर्राज्यीय उठाईगिरी गैंग के 2 आरोपी गिरफ्तार
– दुर्ग, रायपुर सहित कई जिले व MP और महाराष्ट्र में भी दे चुके है वारदात को अंजाम
– 10 से अधिक जगहों में 50 लाख रुपए से अधिक की उठाईगिरी
– एन्टी क्राईम, सायबर यूनिट दुर्ग और थाना धमधा की संयुक्त कार्यवाही

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। अंतर्राज्यीय उठाईगिरी गिरोह के दो आरोपी को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। धमधा में हुई उठाईगिरी की घटना के बाद से दुर्ग पुलिस आरोपियों के पीछे लगी थी। CCTV फूटेज के माध्यम से आपराधिक गिरोह के सदस्यों की पहचान हुई है।

दुर्ग पुलिस द्वारा लगातार सात दिनों तक तलाश के उपरांत आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने ई-चालान का बहाना बनाकर आरोपी को उनके ठिकाने से बाहर निकाला। आरोपियों ने चोरी की रकम से टीवी और म्यूजिक सिस्टम खरीद लिया था। शेष रकम बैंक में जमा कर रखा था। आरोपियों के कब्जे 21 हजार रूपये नगद, 1 एलईडी टीवी, 1 होम थियेटर, बैंक की पासबुक एवं घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर सायकल बरामद की गई है।

इन आरोपियों ने दुर्ग सहित रायपुर, बालोद, धमतरी, भटगावं, अंबिकापुर, बरेली एवं खण्डवा (म.प्र.), बुटीबोरी एवं कोटर (नागपुर) में भी उठाईगिरी की वारदात को अंजाम दे चुके है। एन्टी क्राईम, सायबर यूनिट दुर्ग और थाना धमधा की संयुक्त कार्यवाही।

दुर्ग पुलिस ने एक आरोपी को मध्यप्रदेश के शहडोल और दूसरे को उत्तरप्रदेश के कानपुर से अरेस्ट किया है। इन आरोपियों ने महाराष्ट्र के नागपुर सहित दूसरे राज्यों में 10 से अधिक जगहों में 50 लाख रुपए से अधिक की उठाईगिरी की वारदात को अंजाम दिया है।

गिरफ्तार आरोपी के नाम :-
1.अमर उर्फ पप्पू, पिता हब्बू नट, उम्र 32 वर्ष, निवासी दीवानपुर पत्थलगाँव हॉल निवासी हर्ष नगर कानपुर

2. चन्द्रभान नट उर्फ बब्लू, पिता सुधान सिंह, उम्र 38 वर्ष, निवासी खमरोद बुढ़ार मध्यप्रदेश

दुर्ग SP डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि तीन महीने पहले दिसंबर 2022 को धमधा थाना क्षेत्र में इन आरोपियों ने 3 लाख रुपए की उठाईगिरी की थी। इससे पहले ये लोग बेमेतरा, बलोद, धमतरी जिले में में इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। दुर्ग में उठाईगिरी की वारदात होने के बाद एसपी क्राइम ब्रांच की टीम को मामले में लगाया।

क्राइम ब्रांच की टीम ने दुर्ग सहित अन्य जिलों में हुई वारदात की हिस्ट्री निकाली, सीसीटीवी फुटेज चेक किए और लोगों से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस को पता चला कि इस मामले में दो आरोपी शामिल हैं। पुलिस ने उनके डिटेल्स खंगाले। अधिक पता करने पर पता चला कि एक आरोपी मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में है। पुलिस की टीम ने तुरंत उसे हिरासत में लिया। इसके बाद दूसरे आरोपी का लोकेशन उत्तर प्रदेश के कानपुर में मिला। वहां भी टीम गई और यूपी पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दिलीप पवानी चुने गए श्रीराम सिंधी पंचायत वैशाली नगर...

भिलाई। श्रीराम सिंधी पंचायत वैशाली नगर के तीन सौ से अधिक मतदाताओं ने अपना नया अध्यक्ष दिलीप पवानी को चुन लिया है। सोमवार को...

सीएम साय की पहल : रायपुर, भिलाई समेत आठ...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में जैव अपशिष्ट सह कृषि अपशिष्ट के प्रसंस्करण के लिए बायो-सीएनजी...

माओवादियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता को उतारा मौत के घाट,...

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आया है. उसूर थाना क्षेत्र के लिंगापुर गांव में माओवादियों...

छत्तीसगढ़ में भीषण हादसा : चौथिया से लौट रहे...

रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे खरोरा में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। चौथिया कार्यक्रम से ग्रामीणों को लेकर लौट रहे माजदा की...

ट्रेंडिंग