दुर्ग पुलिस ने चोर गिरोह का किया पर्दाफाश: सुने मकानों को बनाते थे निशाना, घूम-घूम कर करते थे रेकी… नाबालिग सहित 8 गिरफ्तार… पढ़िए कैसे पुलिस ने किया भंडाफोड़

भिलाई । सुपेला, वैशाली नगर, स्मृतिनगर क्षेत्र के सुने मकानों में घटित नकबजनी के 4 मामलों मे 4 आरोपियों ने एक नाबालिग बालक के साथ घटना को अंजाम दिया गया था। सीसीटीवी फूटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान सुनिश्चित कर गिरफ्तार किया गया। साथ ही चोरी की गहने खरीदी बिक्री करने वाले तीन आरोपियों को भी पकड़ा गया है। घटना के पहले घूम-घूम कर रेकी किया करते थे। एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थानों के द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई।

दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने पत्रकार वार्ता में बताया कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के मद्देनजर संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी, आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुये अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे । दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन किया गया, अवलोकन के दौरान 03 संदेहियों के फूटेज प्राप्त हुए थे, प्राप्त फूटेज के आधार पर सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न व्हाट्सप ग्रुप में पतासाजी हेतु फूटेज वायरल किये गये थे। जिसके परिणाम स्वरूप आरोपियों की पहचान सुपेला इंद्रा नगर निवासी शाहिल खान, तूकेश्वर ठाकुर एवं 1 नाबालिग लड़के के रूप में सुनिश्चित हुई। टीम द्वारा आरोपियों सतत् निगरानी करते हुये सुपेला क्षेत्र में उनकी उपस्थिति के आधार पर घेराबंदी कर उक्त तीनो को पकड़ा गया।

प्रारंभिक पूछताछ में गुमराह करते रहे किंतु सघन एवं तथ्यात्मक पूछताछ करने पर घटना के संबंध में अपने दोस्त गुलाम खान एवं महेश यादव के साथ पांचों मिलकर सुपेला, वैशाली नगर एवं स्मृति नगर क्षेत्र के 04 सुने मकानों में अलग-अलग समय पर रेकी करके नकबजनी की घटना को अंजाम करना स्वीकार किये। पकड़े गये उपरोक्त आरोपियों ने बताया कि चोरी किए गए गहने सामान को बाजार खैरागढ़ निवासी धर्मेंद्र वर्मा के माध्यम से सालेखुर्द धमधा निवासी गैंदराम जपेल को बेचना स्वीकार किये, जिससे आरोपियों के बताये अनुसार धर्मेंद्र वर्मा व गेंदराम जंघेल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर धर्मेंद्र वर्मा के द्वारा आरोपियों के द्वारा लाये गये सोने-चांदी के जेवरातों को अपने रिश्तेदार ज्वेलरी शॉप में काम करने वाले गेदराम जंघेल के परिचीत सोना गलाई का काम करने वाले मानस जेना के पास बिकवाना बताये जिससे मानस जेना के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात बरामद किया गया।

साथ ही कुछ जेवरात आरोपियों के द्वारा छिपाकर रखे गये स्थानों से उनकी निशानदेही पर बरामद कर जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना सुपेला, वैशाली नगर एवं चौकी स्मृति नगर से की जा रही है।उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि पूर्ण बहादुर, चंद्रशेखर सोनी, प्र.आर. रोमन लाल सोनवानी, चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक अनुप शर्मा, पन्ने लाल, जुगनु सिंह, विक्रांत कुमार, अश्विनी यदु एवं थाना सुपेला से सउनि राजेश सिंह, थाना वैशाली नगर से उन कमला यादव, सउनि वैशेन्द्र सिंह, प्र. आर. तुलसीराम एवं ची स्मृति नगर से उनि बी.एस.चंद्राकर आरक्षक संजीव ओझा, जयनारायण यादव की उल्लेखनीय भूमिका रही। पकड़े गए आरोपियों से सोने के जेवरात लगभग 90 ग्राम, चांदी के जेवरात व सिक्के लगभग 250 ग्राम, इलेक्ट्रानिक सामान 01 हेयर ड्रायर, एलईडी टी. वी., ब्यूटि पार्लर कीट, कैंची, साड़ियां 05 नग, सलवार 03 नग जुमला कीमती तकरीवन 8 लाख रूपये सप्त किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी –

  • शाहिल खान उर्फ गब्बर पिता शफीक खान उम्र 18 वर्ष सा. इंदिरानगर शीतला मंदिर के पास सुपेला ।
  • महेश यादव पिता सुजीत यादव उम्र 18 वर्ष सा. इंदिरानगर शीतला मंदिर के पास सुपेला ।
  • गुलाम खान पिता रोशन खान उम्र 23 वर्ष सा. पंचराम मिर्जा गली नहर पार रावण भाठा सुपेला।
  • सोनू उर्फ तुकेश्वर उर्फ डोकरा पिता सोमनाथ ठाकुर उम्र 19 वर्ष सा. शीतला मंदिर के पास सुपेला ।
  • 01 विधि के विरूद्ध संघर्षरत् बालक ।

सोने-चांदी के जेवरात खरीदने व बिकवाने वाले आरोपी :-
धर्मेन्द्र वर्मा पिता पारख वर्मा उम्र 27 वर्ष सा. बाजार तरिया कुकुरमुडा थाना खैरागढ़।
गेंदराम जंघेल पिता गंगाप्रसाद जंघेल उम्र 26 वर्ष सा. साल्हेखुर्द थाना धमधा जिला दुर्ग।
मानस जेना पिता जवाहर लाल जेना उम्र 43 वर्ष सा. सोनारपारा खैरागढ़।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CBSE 10th-12th रिजल्ट घोषित: KH मेमोरियल स्कूल के स्टूडेंट्स...

भिलाई नगर। सीबीएसई बोर्ड ने सोमवार, 13 मई को दसवीं एवं 12वीं के रिजल्ट घोषित किया। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा संचालित केएच मेमोरियल...

दुर्ग पुलिस ने खोज निकाले 170 गुम मोबाइल: SP...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस ने आज गुम हुए 170 मोबाइलों को उनके असली मालिकों को लौटाया हैं। जिले में गुम मोबाईल के संबंध में लगातार...

CBSE 10वीं-12वीं रिजल्ट: शकुन्तला विद्यालय और शारदा विद्यालय के...

भिलाई। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल, नई दिल्ली द्वारा आयोजित सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा परिणाम 2024 दिनांक 13.05.2024 को घोषित हुआ। जिसमें शकुन्तला विद्यालय, रामनगर...

CG – प्रेमिका ने भागने से किया मना तो...

प्रेमिका ने भागने से किया मना तो प्रेमी ने दे दी जान डेस्क। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले प्रेम प्रसंग का एक मामला सामने आया है।‌...

ट्रेंडिंग