दुर्ग। दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के वृन्दानगर बोरसी निवासी 7 वर्षीय नाबालिग बच्ची जो लापता हो गई थी। उसे दुर्ग पुलिस ने साइबर प्रहरी ऐप के माध्यम से केवल एक घंटे में ढूंढ लिया। मिली जानकारी के अनुसार 22 जनवरी 2025 को दोपहर 1:30 बजे बच्ची अपनी सहेलियों के साथ खेलने के लिए घर से निकली थी। शाम 6:30 बजे तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने थाना पदमनामपुर में बच्ची के गुम होने की सूचना दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और साईबर प्रहरी ग्रुप को बच्ची का फोटो भेजा। साईबर प्रहरी के सदस्य ने जानकारी दी कि बच्ची ग्राम धनोरा में चल रहे एक भंडारे में मौजूद है। पुलिस ने तुरंत वहां जाकर बच्ची को सुरक्षित बरामद किया और उसे उसके पिता गजराज विश्वकर्मा के हवाले कर दिया। इस तरह पुलिस और साईबर प्रहरी ग्रुप की मदद से बच्ची को सही सलामत उसके परिजनों तक पहुंचाया गया।


