Bhilai Times

BREAKING: Offline सट्टा के खिलाफ Durg पुलिस इन एक्शन: अब 3 जगह पुलिस ने मारी रेड… लाखों रुपए के सट्टा पट्टी बरामद… आज की दूसरी बड़ी कार्यवाही; पढ़िए डिटेल में यह खबर

BREAKING: Offline सट्टा के खिलाफ Durg पुलिस इन एक्शन: अब 3 जगह पुलिस ने मारी रेड… लाखों रुपए के सट्टा पट्टी बरामद… आज की दूसरी बड़ी कार्यवाही; पढ़िए डिटेल में यह खबर

  • सट्टा के खिलाफ दुर्ग पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक जारी
  • दुर्ग पुलिस ने ऑफलाइन सट्टा के खिलाफ आज 7 जगह मारी रेड
  • कोतवाली थाना क्षेत्र में 3 जगह छापा, लाखों के सट्टा पट्टी बरामद
  • इससे पहले पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के 4 ठिकानों में पड़ी थी रेड
  • 8 लोगों की हुई थी गिरफ्तारी, हजारों रूपए जब्त

दुर्ग। ऑनलाइन सट्टा हो या ऑफलाइन सट्टा दुर्गे पुलिस की इनके खिलाफ कार्यवाही रुकने का नाम नहीं ले रही है। सट्टा खिलाने वालों की जिले में अब खैर नहीं है, क्योंकि दुर्ग पुलिस के कप्तान डॉ. अभिषेक पल्लव के नेतृत्व में पुलिस क्राइम के खिलाफ प्रतिबद्ध हो चुकी है और क्रिमिनल्स की धरपकड़ भी जारी है। इसी कड़ी में आज दुर्ग पुलिस ने दूसरी बड़ी कार्यवाही की है।

दुर्ग कोतवाली थाना, सीएसपी दुर्गा और ऐड टीम द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही में पुलिस ने तीन अलग-अलग ठिकानों पर रेड मारकर 40,000 से अधिक रुपए नगद एवं लाखों के सट्टा पट्टी बरामद किए हैं। आपको बता दें इसके पहले खबर आई थी कि पदमनाभपुर क्षेत्र में पुलिस की सयुंक्त टीम ने चार अलग-अलग जगह पर छापेमारी की कार्रवाई की थी। जहां से कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था और हजारों रुपए नगद बरामद किए गए थे।

यहां पुलिस ने मारा छापा
दुर्ग पुलिस की सीएसपी दुर्ग, ऐड टीम और दुर्ग कोतवाली स्टाफ़ की सयुंक्त टीम ने गयानगर, बजरंगनगर और चण्डीचौक में एक साथ 3 ऑफलाइन सट्टा के ठिकानों पर रेड की कार्यवाही की है। यहां से पुलिस ने 41200 रुपये नगद और लाखों की सट्टा पट्टी बरामद किया है।

पद्मनाभपुर क्षेत्र में 8 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिन चार जगह पर पुलिस ने छापेमारी की है उसमें उतई तिराहा, बोरसी मार्केट, धनोरा और आज़ाद चौक शामिल है। छापेमारी की कार्रवाई में कुल 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। आरोपियों के पास से करीब 28 हजार रूपए बरामद किए गए है। सी.एस.पी दुर्ग, एडी टीम और पद्मनाभपुर थाना स्टाफ़ ने संयुक्त कार्यवाही की है।

सट्टा के खिलाफ दुर्ग पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक जारी
दुर्ग पुलिस की सट्टा के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक जारी है। ऑनलाइन सट्टा के पैनल संचालन करने वालों पर दुर्ग पुलिस आए दिन शिकंजा कस रही है। समय-समय पर ऑफलाइन सट्टा चलाने वालों पर भी पुलिस छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। कुछ हफ्ते पहले खुर्सीपार में कई सटोरी की गिरफ्तारी हुई थी। गुरुवार को दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 अलग-अलग जगह पर रेड मारी है।

यह खबर भी पढ़ें :-


Related Articles