Bhilai Times

छत्तीसगढ़ के इस जिले में कलेक्टर ने ड्राई डे किया घोषित; इस दिन बंद रहेगी सभी मदिरा दुकानें… आदेश जारी; जानिए वजह

छत्तीसगढ़ के इस जिले में कलेक्टर ने ड्राई डे किया घोषित; इस दिन बंद रहेगी सभी मदिरा दुकानें… आदेश जारी; जानिए वजह

– कलेक्टर ने शुष्क दिवस का आदेश किया जारी
– सभी देशी-विदेशी, FL-3 और भांग घोटा की दुकाने रहेंगी बंद
– होली के अवसर पर 8 मार्च को जिले में रहेगा शुष्क दिवस

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दिन के लिए शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। जिला कलेक्टर संजीव झा ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। होली पर्व के अवसर पर 08 मार्च को ड्राई डे घोषित किया है। कलेक्टर ने 08 मार्च को जिले की समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें, एफएल-3, एफएल-3 क एवं मद्यभाण्डागार तथा भांग घोटा की फुटकर दुकान को पूर्णतः बंद रखे जाने का आदेश जारी करते हुए इसका कड़ाई से पालन कराने के निर्देश आबकारी अधिकारियों को दिए हैं।

कलेक्टर झा ने जिले के समस्त मदिरा दुकाने एवं मद्यभाण्डागार को बंदी दिवस के पूर्व निर्धारित समय के पश्चात पूर्णतः सीलबंद करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने आबकारी अधिकारियों को बंदी दिवस को अपने प्रभार क्षेत्र में सघन गश्त कर प्रभार क्षेत्र में कहीं भी मदिरा का अवैध विक्रय न होने देना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।


Related Articles