दुर्ग। दुर्ग पुलिस अवैध नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को दुर्ग के एक होटल में हुक्का बार में रेड की कार्रवाई की गई। दुर्ग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में, एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग मणीशंकर चन्द्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली दुर्ग निरीक्षक महेश ध्रुव द्वारा प्रतिबंधित हुक्का बार के खिलाफ छेड़े गये अभियान के तहत दुर्ग कोतवाली पुलिस को अवैध रूप से प्रतिबंधित हुक्का बार संचालित करने वाले को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई हैं।
बुधवार को इंडियन प्राईड होटल का लॉन वायपास रोड बघेरा दुर्ग में अंकित वैष्णव, पिता मनोहर वैष्णव, उम्र 30 साल, निवासी वार्ड 38 खण्डेलवाल कालोनी दुर्ग से अवैध रूप से प्रतिबंधित हुक्का बार संचालित करने के मामले में गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से हुक्का बेस मशीन 12 नग 7200/- रूपये, स्पेलम 12 नग 300/- रूपये, हुक्का पाईप 6 नग 1200/- रूपये, अलग-अलग प्रकार का फ्लेवर 4 नग 400 /- रूपये एवं नगदी रकम 500/- रूपये कुल जुमला 9600 /- रूपये जिसे पुलिस ने गवाहों के समक्ष विधिवत जब्त किया।
आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 650 / 2023, धारा 21 ( 1 ) सिगरेट और अन्य तम्बाकु उत्पादों (विज्ञापन प्रतिषेध और व्यापार और वाणिज्य का विनियमन, उत्पादन आपूर्ति और वितरण) ( छ.ग. संशोधन) अधिनियम 2021 के तहत कार्यवाही कर आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक महेश ध्रुव, उनि मकरध्वज प्रधान, सउनि किरेन्द्र सिंह, आरक्षक आलउद्दीन शेख, लव पाण्डेय, व डोमनलाल साहू का विशेष योगदान रहा।