दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने एक बार फिर से कबाड़ियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दुर्ग पुलिस ने गुरुवार देर शाम 44 से ज्यादा कबाड़ियों ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए 25 से अधिक कबाड़ियों के दुकानें सील कर दी गई है। ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में हुई है। पुलिस की राजपत्रित अधिकारीयों सहित 14 निरीक्षकों की टीम के साथ 150 से अधिक जवानो के साथ रेड कार्यवाही की गई। आपको बताद दें, 15 से अधिक कबाड़ संचालकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस की इस सरप्राइज एक्शन से अवैध कार्य करने वाले कबाड़ीयो में हड़कंप मचा गया है।
शिकायत के बाद पुलिस ने 22 अलग-अलग टीमें बनाकर कार्रवाई की गई। इन टीमों ने 31 अगस्त की शाम 35 अलग-अलग टीमों में बंटकर औचक कार्रवाई की। टीमों ने जिले के शहरी थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध कबाड़ियों के ठिकानों पर रेड किया। इस दौरान कुल 44 कबाड़ियों के गोदामों पर एक साथ दबिश दी गयी। कई जगह भारी मात्रा में लोहे के अवैध कबाड़ वाहनों के कटे हुए कलपूर्जे भी मिले। सेंटरिंग प्लेट, बीएसपी का सरिया, लोहा, ऐंगल सहित कुछ कवाड़ियों के यहां उद्योगों में बनने वाले जॉब वर्क भी पाए गए। इस दौरान जामुल थाना क्षेत्र के कबाड़ी राजू मंडले की दुकान से 1 ट्रक स्क्रैप जप्त किया गया। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
दुर्ग एसपी ने कार्रवाई के दौरान जिले के बड़े कबाड़ी नदीम, ललित, शाकिर, पाल कबाड़ी, राजू मंडले सहित दर्जनों कबाड़ियों की दुकानों को सील करने का आदेश दिया। उनका कहना है कि दुकान सील करने की कार्रवाई के बाद सभी अवैध कबाड़ संचालकों को प्रतिबंधित करते हुए बाउंडओवर कराने की तैयारी की जा रही है।