Bhilai Times

दुर्ग में युवक ने की खुदकुशी: फैक्ट्री के सर्वेंट कॉर्टर में झूलती हुई मिली लाश… दो बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया; ये बातें आ रही सामने

दुर्ग में युवक ने की खुदकुशी: फैक्ट्री के सर्वेंट कॉर्टर में झूलती हुई मिली लाश… दो बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया; ये बातें आ रही सामने

दुर्ग। दुर्ग में फिर से एक युवक ने ख़ुदकुशी की है। मामला दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। दरहसल 35 साल के युवक ने जैन इंडस्ट्रीज फैक्ट्री के अंदर बने सर्वेंट क्वार्टर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। युवक ने फांसी क्यों लगाई इसका कारण अभी अज्ञात है। जैसे ही घटना की जानकारी मिली पुलिस मौके पर पहुंची और डेड बॉडी को उतार कर मार्ग कायम कर उसे पोस्ट मोर्टेम के लिए भेज दिया है। पंचनामा भी जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मोहन नगर थाना प्रभारी विनय यादव के अनुसार, शुक्रवार सुबह उन्हें जानकारी मिली थी कि दुर्ग के वार्ड 17 शांतिनगर क्षेत्र स्थित फैक्ट्री के अंदर एक युवक ने फांसी लगा ली है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि युवक फंदे पर लटका हुआ था। उसने पानी की बाल्टी के ऊपर एक पत्थर रखा उसमें चढ़ा और टीन शेड की राड के सहारे फंदा बनाकर उसमें झूल गया। पुलिस ने तुरंत रस्सी काटकर युवक की बॉडी को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

मिली जानकारी के अनुसार, संतोष मानपुर मोहला में कुमला गांव का निवासी था। घर में उसकी पत्नी दो बच्चियां और मां हैं। वो कमाने खाने के लिए दुर्ग आया था। यहां शांतिनगर इंडस्ट्रियल एरिया में जैन इंडस्ट्री नाम की फैक्ट्री के सरवेंट क्वार्टर में रहता था और वहीं काम करता था। फैक्ट्री में काम करने वाले अन्य मजदूरों ने बताया कि उन्होंने संतोष को शुक्रवार सुबह 5-6 बजे तक क्वार्टर के पास बैठे देखा था। उसके बाद वो अपने कमरे गया और फांसी में झूल गया।


Related Articles