दो आरक्षकों को दुर्ग SP डॉ. पल्लव ने किया सस्पेंड: देखिए आदेश कॉपी

दुर्ग। दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने दो आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। दोनों आरक्षकों पर आरोप क्या-क्या है? इस संबंध में जरूरी जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि गंभीर आरोप में दोनों आरक्षकों पर सस्पेंशन की गाज गिरी है। दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि, आरक्षक 526 राजेंद्र बंसोड़ एवं आरक्षक 1170 मुरली मनोहर सोनी, तैनाती थाना भिलाई भट्ठी, जिला-दुर्ग के द्वारा संदिग्ध आचरण प्रदर्शित किए जाने के फलस्वरूप दिनांक 23.05.2023 के अपरान्ह से उक्त दोनों आरक्षकों को निलंबित कर रक्षित केन्द्र, दुर्ग सम्बद्ध किया जाता है। निलंबित आरक्षक 526 राजेंद्र बंसोड़ एवं आरक्षक 1170 मुरली मनोहर सोनी को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने भट्टी थाने के दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। दोनों सिपाही लोहा चोरों के साथ मिलकर थाने के पीछे से भिलाई स्टील प्लांट का पुराना लोहा चोरी करवाते थे और उसे कबाड़ी के यहां बेच देते थे। इस काम में कांग्रेस नेता भी हाथ था, इसलिए थाना प्रभारी को जानकारी होने के बाद भी वो आंख मूंदे बैठे रहे। एसपी दुर्ग ने भट्टी थाने में पदस्थ सिपाही क्रमांक 526 राजेंद्र बंसोड़ और आरक्षक 1170 मुरली मनोहर सोनी को सस्पेंड कर दिया है। ये दोनों थाने की पेट्रोलिंग में चलते थे।

राजेंद्र बंसोड़ भट्ठी थाने में काफी लंबे समय से पदस्थ था। पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक थाने के पीछे से बीएसपी का पुराना रेलवे ट्रैक गुजरा था। यह ट्रैक बंद हो जाने से इस पर लोहा चोरों की नजर पड़ी। उन लोगों ने भट्टी थाने में सेटिंग करके रेलवे ट्रैक को गैस कटर से काटकर चोरी करना शुरू कर दिया। ट्रैक के नीचे लोहे के स्लीपर भी बिछे थे। इस कारण इन लोगों ने यहां से कई लाख का लोहा चोरी करके कबाड़ी को बेच दिया। इस पूरे काम में सिपाही राजेंद्र बंसोड़ और मुरली मनोहर सोनी प्रत्यक्ष रूप से शामिल थे। ये लोग रात में पेट्रोलिंग में रहते हुए लोहा चोरी करवाते थे और उसे कबाड़ी के यहां बिकवाकर कमीशन लेते थे।

थाने के पीछे से बीएसपी का लोहा चोरी हो रहा है, इस बात की जानकारी भट्टी थाना प्रभारी केके कुशवाहा को भी थी। इस पूरे कारोबार में एक कांग्रेसी नेता का हाथ भी शामिल है, इसके चलते टीआई ने भी अपनी आंखे बंद रखीं थीं। टीआई से खुली छूट मिलने के बाद सिपाहियों के भी हौसले इतने बढ़ गए कि इन लोगों ने रेलवे ट्रैक के साथ अन्य पुराना लोहा और खंभे तक चोरी करके बिकवा दिए। जब इसकी शिकायत एसपी अभिषेक पल्लव से हुई तो उन्होंने इसके खिलाफ कार्रवाई की।

दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि ये काफी गंभीर मामला है। शुरूआती जांच में सिपाहियों की संलिप्तता पाए जाने पर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। इसमें जिसकी भी संलिप्तता पाई जाएगी उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आदेश की प्रतिलिपि…
प्रतिलिपि :-सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु । 1- अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) जिला-दुर्ग ।

2- नगर पुलिस अधीक्षक ( भिलाई नगर ) जिला-दुर्ग की ओर प्रकरण की प्राथमिक जाँच कर प्रतिवेदन 07

दिवस के भीतर प्रेषित किए जाने हेतु। 3- रक्षित निरीक्षक, दुर्ग को आदेश पुस्त हेतु ।

4- आंकिक / वेतन लिपिक प्रथम द्वितीय / स्थापना / एसआरसी की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु ।

5- प्रभारी नियंत्रण कक्ष, भिलाई नगर की ओर प्रसारण हेतु । 6- थाना प्रभारी, भिलाई भट्ठी, जिला-दुर्ग आरक्षक 526 राजेंद्र बंसोड़ एवं आरक्षक 1170 मुरली मनोहर सोनी को आज ही रक्षित केन्द्र, दुर्ग के लिए रवानगी देकर सूचित करने हेतु ।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसमपर्क जारी:...

दुर्ग। दुर्ग में लोकसभा चुनाव की आहट सुनाई देने लगी है। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसम्पर्क लगातार जारी है। शुक्रवार को...

गंदगी फैलाने वालों का नाम होगा पब्लिक: समझाने के...

रिसाली। रिसाली निगम द्वारा बार-बार संमझाईस के बाद भी मिक्स कचरा देने वाले स्वच्छता के दुश्मन का नाम अब सार्वजनिक किया जाएगा। यही नहीं...

भिलाई में दामाद ने अपने साथी के साथ मिलकर...

भिलाई। भिलाई में गुरुवार को तब सनसनी मच गई जब खबर सामने आई की भिलाई में गोलीकांड हुआ दामाद ने अपने ससुर पर गोली...

भिलाई में नाबालिग से रेप, ट्रैन से UP भागने...

भिलाई। दुर्ग जिले में नाबालिग लड़की से बलात्कार का मामला सामने आया है। ये मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। क्योकि पीड़िता नाबालिग है...

ट्रेंडिंग