- छत्तीसगढ़ में सुबह-सुबह ED की बड़ी कार्रवाई
- राष्ट्रीय महाधिवेशन के पहले कांग्रेस नेताओं के घरों में छापा
- CM बघेल कुछ देर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
- भिलाई नगर MLA देवेंद्र यादव के घर पर भी रेड
रायपुर, भिलाई। छत्तीसगढ़ में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन के पहले प्रवर्तन निदेशालय यानी कि ED ने प्रदेश के कई कांग्रेस नेताओं के घर दबिश दी है। ED की कार्यवाही के बाद प्रदेश में राजनीति गरमा गई है। थोड़ी देर में CM भूपेश बघेल प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, छापे का आधार कोल ट्रांसपोर्टेशन में हुई अवैध उगाही से जुड़ा है। कोल मामले में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। ईडी ED ने कांग्रेस के क़रीब आधा दर्जन नेताओं के ठिकानों पर रेड मारी है।


चर्चा है की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, विधायक देवेंद्र यादव, प्रवक्ता आरपी सिंह, विनोद तिवारी के ठिकानों पर ED की कार्रवाई जारी है।

24 फरवरी से कांग्रेस राष्ट्रीय महाधिवेशन की शुरुआत होगी और इससे पहले सोमवार को तड़के ED की टीमों द्वारा करीब आधा दर्जन नेताओं के घरों पर छापेमारी की खबर आ रही है। फिलहाल इस मामले में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है।


