नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक पुलिसकर्मी एक शख्स को बेरहमी से पीटता दिखाई दे रहा है. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो मध्यप्रदेश के जबलपुर का है.
इस वीडियो के सामने आने के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया है. सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी की काफी फजीहत हो रही है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस डिपार्टमेंट और रेलवे में हड़कंप मच गया. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वायरल हो रहा वीडियो जबलपुर के प्लेटफॉर्म नंबर 5 का है. जो पुलिसकर्मी बुजुर्ग की पिटाई कर रहा है उनका नाम अनंत मिश्रा है.
जबलपुर का वीडियो वायरल
वीडियो वायरल होने के बाद अनंत मिश्रा को सस्पेंड कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार पुलिसकर्मी से बुजुर्ग की पिटाई का वायरल हो रहा वीडियो 27 जुलाई का है. जिस वक्त अनंत बुजुर्ग की पिटाई कर रहे थे.
उस वक्त किसी ने उनका वीडियो बना लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पूरा मामला पुलिस के सीनयर अफसरान के संज्ञान में आया. जिसके बाद एक्शन लेते हुए अनंत मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया. जानकारी के अनुसार अनंत मध्यप्रदेश के रीवा के रहने वाले हैं. जिस वक्त यह घटना पेश आई उस वक्त वह ट्रेन के जरिए जबलपुर से रीवा जा रहे थे.
MP के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस वाले की बर्बरता का वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां पुलिस वाला इस व्यक्ति को लात मारते , घसीटकर प्लेटफॉर्म पर उल्टा लटकाते नज़र आ रहा है। pic.twitter.com/G8pwo31rVJ
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) July 29, 2022
(वीडियो सोर्स – shubhankrmishra)
शराब के नशे में शख्स कर रहा था बदतमीजी
जीआरपी थाना प्रभारी के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला कि जिस शख्स की अनंत पिटाई कर रहे थे उसने शराब पी हुई थी, और वह प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों से बदसुलूकी कर रहा था. जिस वक्त कॉन्स्टेबल उस शख्स को रोकना चाहा तो वह पुलिसकर्मी से ही उलझ गया. जिसके बाद पुलिसकर्मी ने उसके साथ मारपीट की. मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि आरोपी कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.