छत्तीसगढ़ में 62 गांवों की बिजली काटने का मामला: बिजली बिल न भरने पर 62 गांव की बिजली सप्लाई किया गया कट… कार्यपालन अभियंता सस्पेंड… पढ़िए पूरा मामला

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड ने पंखाजूर के 62 गांवों में विद्युत सप्लाई बंद करने की घटना को गंभीरता से लिया है। डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक हर्ष गौतम ने पखांजूर के कार्यपालन यंत्री आरके चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों कार्यपालन अभियंता के निर्देश पर पंखाजूर संभाग के 62 गांवों की विद्युत लाईन को बाधित किया गया था। इसके लिए मध्य प्रदेश विद्युत मंडल की ओर से साल 2000 में जारी एक सर्कुलर का उपयोग किया गया है। इस सर्कुलर के तहत गांव में 50% से कम राजस्व वसूली के आधार पर बिजली काटी जा सकती है।

अधिकारियों ने बताया, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के गठन के बाद से सप्लाई कोड ही मूल आधार होता है। उक्त सप्लाई कोड के आने के बाद पूर्ववर्ती सर्कुलर और नियम खुद ही समाप्त हो चुके हैं। कार्यपालन अभियंता की कार्यवाही को विभाग ने ही गैर कानूनी बताया। उसके बाद कार्यपालन अभियंता आरके चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उनको कार्यपालक निदेशक जगदलपुर के कार्यालय से अटैच किया गया है।

बताया जा रहा है, चार दिन पहले पखांजूर उपकेंद्र के तहत दस लाख से अधिक राशि के बकाया वाले गांवों पीवी 127, 21, 22, 23, 38, 33, 40 तथा 41 की लाइन काट दी गई थी। मथुरा उप केंद्र में भी दस लाख से अधिक वसूली शेष वाले दस गांव की लाइन काटी गई थी। बांदे में इलाके में 17 गांव, बड़गांव इलाके में 11 गांव, छोटेबेठिया इलाके में आठ गांव तथा कापसी उपकेंद्र के तीन गांव की लाईन कई दिन पहले ही काट दी गई थी।

कांकेर में बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना था,प्रभावित गांव के लोग एक साल से बिल अदा नहीं कर रहे थे। अगर उनके घरों की लाईन काटी जाती है तो रात को वे चोरी से बिजली जलाते हैं। ऐसे में पूरे गांव की ही पूरी लाईन काट दी गई ताकि बिल भुगतान का दबाव बने।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

RTE से एडमिशन में गड़बड़ी, दाखिले से वंचित हुए...

बिलासपुर। शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब और जरूरतमंद बच्चों को स्कूलों में दाखिले में हो रही गड़बड़ियों को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी...

CG में पूरे परिवार ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर...

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के मोहतरा (ख) गांव में एक परिवार की दिल दहलाने वाली कहानी सामने आई है। 14 साल से...

उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, सरकार ने तीन...

रायपुर। तीन महीने का राशन पाने के लिए कतार में लगे लोगों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने 7 जुलाई तक...

CG News : बस और हाइवा में टक्कर, महिला...

अभनपुर। रायपुर जिले में आज सुबह-सुबह बस और हाइवा की टक्कर हो गई। हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत...