Bhilai Times

सेक्टर-1 में सीनियर सिटीजंस के लिए शानदार आयोजन…75+ वालों का किया गया सम्मान, पार्षद वशिष्ठ के आयोजन से सब हो गए गदगद

सेक्टर-1 में सीनियर सिटीजंस के लिए शानदार आयोजन…75+ वालों का किया गया सम्मान, पार्षद वशिष्ठ के आयोजन से सब हो गए गदगद

भिलाई। गणतंत्र दिवस के 73वें वर्षगांठ को पूरे भारतवर्ष में आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। वहीं इसका अनुपालन करते हुए सेक्टर-1 में भी गणतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। सेक्टर एक पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा की अगुआई में स्वामी विवेकानंद गार्डन में इस महापर्व को सेलिब्रेट किया गया। इस अवसर पर 75 वर्ष से पार वरिष्ठ नागरिक जो अपने आपको असहज समझते थे। कोरोनकाल में दो वर्षों से सामाजिक गतिविधियों से दूर हो गए थे, उनका सम्मान किया गया।

इस समारोह में वार्ड के 42 वरिष्ठों का सम्मानित किया गया। भजन की प्रस्तुति भी दी गई। पार्षद वशिष्ठ ने मंडली को भी सम्मानित किया। समारोह में सनराइज वुमेन्स ग्रुप गार्डन में योगा करवाता है। ग्रुप के वरिष्ठों ने स्वामी विवेकानंद पार्क में योगा आदि गतिविधियों में शामिल होने की अपील की। वहीं महीने में दो बार मेडिकल कैम्प्स लगाने पर जोर दिया गया।

सभी को मेडिकल केम्प का लाभ उठाना चाहिए। पार्षद मिश्रा ने बताया कि बीएसपी की एक महिला अफसर उषा ने आग्रह किया कि उनकी 80 वर्षीया माँ उम्र का हवाला देकर एक्टिविटीज में भाग नहीं लेना चाहती। उनके आग्रह पर वरिष्ठों को एकजुट करने एक्टिविटीज कराई गई।


Related Articles