मशहूर YouTuber गिरफ्तार: देश से गद्दारी करने का आरोप… पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े तार… जानिए कौन है ट्रैवल ब्लॉगर Jyoti Malhotra

जानिए कौन है ट्रैवल ब्लॉगर Jyoti Malhotra

डेस्क। हरियाणा की रहने वाली और सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ये मामला तब और भी चौंकाने वाला हो गया जब पता चला कि ज्योति के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लाखों फॉलोअर्स हैं और वह अपने ट्रैवल व्लॉग्स के जरिए पाकिस्तान की छवि को सॉफ्ट और पॉजिटिव दिखाने की कोशिश कर रही थीं।

ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख सब्सक्राइबर
‘Travel With Jo’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति के करीब 3.77 लाख सब्सक्राइबर हैं, वहीं उनके इंस्टाग्राम अकाउंट ‘travelwithjo1’ पर 1.32 लाख फॉलोअर्स हैं। अपने बायो में वह खुद को “Nomadic Leo Girl, Haryanvi + Punjabi modern girl with old ideas” बताती हैं।

ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तान दौरे से जुड़े वीडियो बने शक की वजह
जांच एजेंसियों की नजर तब गई जब ज्योति ने कुछ महीने पहले पाकिस्तान यात्रा से जुड़े वीडियो और फोटोज अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर शेयर किए। इनमें उन्होंने लाहौर के अनारकली बाजार, कटासराज मंदिर, और वाघा बॉर्डर जैसे स्थानों की झलकियां साझा की थीं। एक तस्वीर में उन्होंने लिखा था “इश्क लाहौर”, जो बाद में एजेंसियों के लिए एक अहम सुराग बना।

ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब वीडियो में पाकिस्तान और भारत की तुलना
उनके वीडियो में पाकिस्तान की संस्कृति, खाना और लोगों की तारीफ करते हुए भारत से तुलना की गई थी। जांच एजेंसियों का कहना है कि इन वीडियो के जरिए वह पाकिस्तानी एजेंसियों के एजेंडे को आगे बढ़ा रही थीं और सोशल मीडिया के जरिए सॉफ्ट टारगेट बना रहीं थीं।

ज्योति मल्होत्रा कैसे जुड़ी पाकिस्तान से?
जांच में सामने आया है कि ज्योति मल्होत्रा ने 2023 में कमीशन एजेंट्स की मदद से पाकिस्तान का वीजा लिया और वहां गईं। वहां उनकी मुलाकात एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश नाम के व्यक्ति से हुई, जो उस वक्त नई दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन में पोस्टेड था। दोनों के बीच जल्दी ही करीबी बढ़ी और एहसान ने उनकी पहचान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों से कराई। इसके बाद ज्योति को सोशल मीडिया पर स्ट्रेटजी के तहत वीडियो और पोस्ट डालने के निर्देश दिए जाने लगे। यह सारा नेटवर्क धीरे-धीरे एक जासूसी मामले का रूप ले चुका था।

भारत सरकार ने की कड़ी कार्रवाई
इस पूरे मामले के उजागर होने के बाद भारत सरकार ने 13 मई 2025 को एहसान-उर-रहीम को ‘persona non grata’ घोषित कर भारत से निष्कासित कर दिया। इसके साथ ही भारत-पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक संबंधों में भी सख्ती आई है।

ज्योति मल्होत्रा पहले भी कर चुकी हैं विदेश यात्राएं
ज्योति के सोशल मीडिया पर चीन और इंडोनेशिया जैसे देशों की यात्रा से जुड़े वीडियो भी हैं। पिछले साल उन्होंने कश्मीर की यात्रा भी की थी, जहां उन्होंने डल झील की शिकारा राइड और श्रीनगर से बनिहाल तक ट्रेन यात्रा की झलकियां शेयर की थीं। हाल ही में उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले पर भी एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने सवाल उठाया था “क्या हमें फिर से कश्मीर जाना चाहिए?”

कौन हैं ज्योति मल्होत्रा?
ज्योति मल्होत्रा मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं और सोशल मीडिया पर ट्रैवल व्लॉगिंग के लिए जानी जाती हैं। युवाओं के बीच उनकी पहचान एक बेबाक और घुमक्कड़ लड़की की है, लेकिन अब उनके खिलाफ दर्ज देशद्रोह और जासूसी के आरोप ने उनके करियर और पहचान दोनों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग-भिलाई वासियों के लिए गुड न्यूज: भिलाई का ये...

दुर्ग। दुर्ग और भिलाई वासियों के लिए अच्छी खबर है। दुर्ग पुलिस वेलफेयर सोसायटी द्वारा सेक्टर 06 भिलाई में संचालित पुलिस पेट्रोल पंप जो...

CG Vyapam ने जारी किया D.El.Ed और B.Ed का...

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने प्री डीएलएड और प्री बीएड परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक vyapamcg.cgstate.gov.in वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इसके...

छत्तीसगढ़ में शिक्षकों और शालाओं का होगा युक्तियुक्तकरण… स्कूलों...

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश की स्कूली शिक्षा व्यवस्था को अधिक सशक्त, संतुलित और गुणवत्तापूर्ण बनाने के उद्देश्य से शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण किए जाने...

भिलाई में युवा कांग्रेस नेता पर शादी का झांसा...

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने शादी का झांसा देकर रेप के आरोप में कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया है। युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव...

ट्रेंडिंग