भिलाई में ससुर-दामाद हुए लूट के शिकार: शराब लेने पहुंचे थे शराब दुकान… बदमाशों ने छीना पैसा और हो गए फरार… पुलिस जांच में जुटी

भिलाई। भिलाई के नंदनी रोड में स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में शराब दुकान में दामाद और ससुर लूट का शिकार हो गए है। बताया जा रहा है दोनों शराब लेने शराब दुकान पहुंचे थे तब ये वारदात हुई। शिकायत पर छावनी पुलिस इस मामले में आरोपी कुलदीप, बुल्लु, कैलाश के खिलाफ धारा 392 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।

छावनी पुलिस ने बताया कि कैम्प-1 सुंदर नगर निवासी मो.नौसाद (30वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि गत दिनों शाम 6.30 बजे अपने ससुर के साथ अंग्रेजी शराब भट्ठी नंदिनी रोड शराब खरीदने गया था। काउंटर से अपने हाथ में 500 रुपए रखकर शराब खरीद रहा था। तभी पीछे से एक लड़के ने 500 रुपए छीनकर भागा तो प्रार्थी का ससुर उसे पकड़ने लगा तब उसके दो अन्य साथी आए और तीनों ने मिलकर प्रार्थी के ससुर को धक्का देकर उसके पेंट के दाहिने जेब से 24 हजार 5 सौ रुपए छीनकर सेक्टर-11 स्वीपर मोहल्ले तरफ भाग गए।