भिलाई। भिलाई में आरक्षक के साथ मारपीट का मामला सामने आ रहा है। ड्यूटी से घर लौट रहे आरक्षक के साथ मां और दो बेटे ने मारपीट कर तलवार दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 294, 323, 506, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई किया है।

भिलाई तीन टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि कुम्हारी थाने में पदस्थ आरक्षक पंचशील नगर चरोदा निवासी बंटी सिंह शुक्रवार को अपनी ड्यूडी कर कार से घर आा। इस दौरान सत्यम मेड़िकल स्टोर्स चरोदा में दवा लेने के लिए रुका था। अचानक स्कूटी सवार हाउसिंग बोर्ड चरोदा निवासी जसपाल सिंग आरक्षक के कार के सामने स्लीप होकर गिर गया। जिसे देख आरक्षक बंटी सिंह उसे उठाने के लिए गया लेकिन आरोपी जसपाल उल्टा गाली गलौज करने लगा। आरक्षक द्वारा उसे मना करने पर आरोपी ने अपनी मां कुलदीप कौर, भाई सतपाल सिंग को फोन कर बुला लिया। दोनों कार सीजी 04 एमवी 2140 से सवार होकर घटनास्थल पहुचे। कार से उतरकर सतपाल धारदार हथियार तलवार निकाल कर जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद कुलदीप, जसपाल,सतपाल ने मिलकर आरक्षक बंटी के साथ लात घुसे से मारपीट करने लगे। घटना में आरक्षक के शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट आई है।



