IAS लक्ष्मण तिवारी एक्शन में: अवैध प्लॉटिंग करने वाले 5 नामी बिल्डरों के खिलाफ FIR के आदेश…किसानों की जमीन टुकड़ों में बेचने वाले बिल्डर्स पर प्रशासन का शिकंजा

भिलाई। IAS लक्ष्मण तिवारी एक्शन में नजर आ रहे हैं। दुर्ग जिले में अवैध प्लॉटिंग करने वाले पांच नामी बिल्डरों के खिलाफ FIR के आदेश दिए हैं। इन बिल्डरों में महावीर डेवलपर्स से लेकर SSV ग्रुप समेत कई बिल्डर्स हैं। जिन्होंने किसानों की जमीन को टुकड़ों में बेचकर राजस्व की हानि पहुंचाई और नियमों का धड़ल्ले से उल्लंघन किया। भिलाई TIMES ने पिछले दिनों इन इलाकों की रिपोर्टिंग करके बताया था कि कैसे धड़ल्ले से अवैध प्लॉटिंग हो रही है। उसके बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर काम कर रहा था। अब इनके खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए हैं।


भिलाई टाइम्स से बात करते हुए आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने बताया कि, अवैध प्लॉटिंग और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। जेवरा के पटवारी के रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम जेवरा पटवारी हल्का नंबर 07 तहसील व जिला दुर्ग मे स्थित भूमि खसरा नंबर 496/1 रकबा 0.7263 हेक्टेयर राम अवतार पिता जगनाथ अन्य पांच के नाम पर भूमि स्वामी के नाम पर दर्ज है जिसमें कुल टुकड़ा 39 किया जा चुका है। तथा खसरा नंबर 156 रकबा 0.530 हेक्टेयर मोहन पिता चंद्रिका अन्य 02 के नाम पर दर्ज है व खसरा नंबर 151/1 रकबा 0.410 हेक्टेयर श्रीराम पिता गोवर्धन अन्य दो के नाम पर दर्ज है। जिसमें कुल 02 टुकड़ा किया जा चूका है। यहां पर अवैध प्लाटिंग की जा रही है। इन पर उचित कार्यवाही की जाए। महावीर डेवलपर्स जो योगेश पाण्डे के नाम पर है। संभवतः योगेश पाण्डेय के द्वारा ग्राम जेवरा में उक्त खसरो में अवैध प्लाटिंग की जा रही है, ऐसी काफी शिकायते आयी है, शिकायतो के आधार पर ऐसा प्रतीत होता है, कि योगेश पाण्डे किसानो को गुमराह करके अवैध प्लाटिंग का काम कर रहे है। इसी प्रकार दलवीर सिंह (एस. एस. व्ही. ग्रुप) व मानसिंग चौधरी, शमशेर खान, रहिम खान द्वारा संभवतः अवैध प्लाटिंग किया जा रहा है।

अतः महोदय से निवेदन है कि इस विषय में सक्त से सक्त कार्यवाही की जाए, ताकि इस प्रकार का कृत्य को रोका जा सके।

जानकारी आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर प्रस्तुत है ।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – महिला की संदिग्ध मौत, फंदे पर लटका...

महिला की संदिग्ध मौत, फंदे पर लटका मिला शव कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में गुरुवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो...

दुर्ग में लॉ की स्टूडेंट्स से रेप: शारीरिक संबंध...

दुर्ग। दुर्ग जिले में 26 वर्षीय लॉ की स्टूडेंट्स से बलात्कार का मामला सामने आया है। आरोपी पीड़िता की सहेली का भाई है। पहले...

भाजपा ने आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन विजन ऑफ विकसित...

रायपुर। गुरुवार 2 मई को राजधानी रायपुर के महाराजा अग्रसेन कालेज ऑडिटोरियम में बुद्धिजीवी सम्मलेन विजन ऑफ विकसित भारत, 2047 का भारत आयोजन किया...

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पहुंची छत्तीसगढ़: विशाल...

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को एमसीबी जिले के चिरमिरी शहर पहुंचीं। कोरबा लोकसभा क्षेत्र के चिरमिरी डोमनहिल मैदान में जनसभा को...

ट्रेंडिंग