छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर: दीवार गिरने से पूरे परिवार की मौत…तीन बेटियों समेत माता-पिता ने तोड़ा दम, आखिरी समय तक मां के हाथों में रही बच्ची

कांकेर। छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर जारी है। अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश हो रही है। आज कांकेर में रविवार देर रात दीवार गिरने से पूरे परिवार की मौत हो गई। मृतकों में तीन बेटियां और उनके माता-पिता शामिल हैं। बताया जा रहा है कि तेज बारिश के चलते हादसा हुआ है।

  • हादसे के दौरान सभी लोग सो रहे थे।
  • तभी घर के बीच की दीवार गिर पड़ी।
  • इस दौरान मां ने छोटी बच्ची को बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन दबकर सभी की मौत हो गई।
  • हादसा पंखाजूर के बांदे थाना क्षेत्र में हुआ है।
  • जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत विकासपल्ली के पीवी110 निवासी परिमल मल्लिक अपनी पत्नी सुमित्रा मल्लिक और तीन बेटियों प्रतिभा (8), प्रीति (5) व श्रीति (3) साल के साथ रहता था।
  • उसका पूरा मकान कच्चा है।
  • बताया जा रहा है कि लगातार बारिश के चलते मकान की कच्ची दीवार देर रात गिर पड़ी।
  • इसके चलते मकान का बड़ा हिस्सा पूरे परिवार पर जा गिरा।
  • हादसे के दौरान सभी की दबकर मौत हो गई।
  • सुबह ग्रामीणों को हादसे का पता चला तो पुलिस को सूचना दी।
  • लगातार बारिश और बाढ़ के चलते प्रशासन की टीम को मौके पर पहुंचना संभव नहीं हो पा रहा था।
  • प्रशासनिक अमला उफनती कोरेनार नदी को नाव से पार कर घटना स्थल पर पहुंचा है।
  • इसके चलते घंटों लग गए।
  • इसके बाद सभी मृतकों की पहचान की गई।
  • पुलिस की टीम भी पहुंची है। परिवार में और लोगों के नहीं होने की बात कही जा रही है।
  • मकान में शव के हालात देखकर ऐसा लग रहा है कि मलबा गिरने के दौरान छोटी बेटी को मां ने बचाने का प्रयास किया हो।
  • वह बेटी के ऊपर ढाल बन रही हो, लेकिन दीवार की मिट्‌टी एक साथ गिरने के चलते न वह खुद बच सकी और न बेटी को बचा सकी।
  • बेटी से लिपटे हुए ही मां की भी मलबे में दबकर मौत हो गई।
  • प्रशासन की टीम ने मलबे में दबे शवों को किसी तरह से बाहर निकलवाया है
  • मीडिया रिपोर्र्ट्स की माने तो हसीलदार शशिशेखर मिश्रा ने बताया कि बारिश के चलते शवों को अस्पताल तक ले जाना संभव नहीं है।
  • ऐसे में डॉक्टरों को बुलाया गया है।
  • सभी का गांव में ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके बाद शवों का अंतिम संस्कार होगा।
  • लगातार बारिश के चलते गांव में बाढ़ जैसे हालात हैं।
  • अभी तक बारिश थमी नहीं है। बताया जा रहा है कि तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है।
  • वहीं स्थानीय विधायक अनूप नाग ने रायपुर से हेलीकॉप्टर मंगवाया है।
  • वह हादसे वाले गांव में पहुंचेंगे।
  • उनके साथ कांकेर कलेक्टर और एसपी भी मौजूद रहेंगै।
  • कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए शोक-संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
  • उन्होंने एसडीएम व तहसीलदार पखांजूर को पीड़ित परिवारों के लिए तत्काल आरबीसी 6-4 के तहत प्रकरण बनाकर सहायता करने के निर्देश दिए हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – ACB की बड़ी रेड: रिटायर्ड कर्मचारी से...

ACB's big raid क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ में ACB ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। बिलासपुर एसीबी यूनिट ने मुंगेली जिले में एक और बड़ी...

शिवनाथ नदी में पानी की आवक बढ़ी: मोंगरा जलाशय...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश से नदी, नाले उफान पर है। दुर्ग जिले में झड़ी के बीच राजनांदगांव के मोंगरा जलाशय से...

CG News : करंट से पिता-पुत्र की मौत, परिजनों...

बिलासपुर। करंट की चपेट में आने से पिता और बेटे की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया...

CG में 3200 करोड़ का हुआ है शराब घोटाला:...

रायपुर। कांग्रेस की पिछली सरकार में हुए शराब घोटाले की रकम 1100 करोड़ रुपए और बढ़ गई है। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की पड़ताल में इसे...