दुर्ग-भिलाई के मार्केट में पुलिस और CRPF जवानों का पैदल मार्च: SSP राम गोपाल गर्ग ने किया लीड… त्यौहारी सीजन में कानून व्यवस्था बनाए रखने और शांतिपूर्ण मतदान करने कवायद

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस और पैरा मिलिट्री फाॅर्स लगातार एक्टिव है। दिवाली के एक दिन पहले दुर्ग SSP राम गोपाल गर्ग (IPS) के द्वारा सुपेला और दुर्ग क्षेत्र में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CRPF) के साथ पैदल मार्च किया गया। विधानसभा चुनाव और त्यौहारी सीजन को देखते हुए 300 से अधिक CRPF और दुर्ग पुलिस के द्वारा पैदल मार्च किया गया। जिसका मकसद आम नागरिकों को सुरक्षित माहौल का एहसास कराने था।

पैदल भ्रमण में सर्वप्रथम सुपेला क्षेत्र के गदा चौक से 300 से अधिक जवानों के साथ मार्च प्रारंभ किया गया। जिसमे पार्किग व्यवस्था का जायजा लिया गया। जिसके बाद सुपेला चौक, आकाश गंगा तक पैदल मार्च किया गया। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा दुर्ग क्षेत्र में भी पैदल भ्रमण किया गया। भ्रमण को राजेंद्र प्रसाद चौक दुर्ग से प्रारंभ होकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

असामजिक तत्वों, गुंडे बदमाशो में कानून का डर बनाने हेतु, नशे के खिलाफ कार्यवाही करने, आगामी विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान हेतु तथा आमजनमानस को सुरक्षित माहौल का एहसास कराने बस स्टैंड दुर्ग तक पैदल मार्च किया गया। जिसमें दुर्ग व सुपेला क्षेत्र में करीबन 8 कि.मी. का भ्रमण किया गया। भ्रमण में नगर पुलिस अधीक्षक सुपेला विश्व दीपक त्रिपाठी, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग मणि शंकर चंद्रा एवं थाना प्रभारीगण व केंद्रीय सुरक्षा बलों के 300 से अधिक जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

RTE से एडमिशन में गड़बड़ी, दाखिले से वंचित हुए...

बिलासपुर। शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब और जरूरतमंद बच्चों को स्कूलों में दाखिले में हो रही गड़बड़ियों को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी...

CG में पूरे परिवार ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर...

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के मोहतरा (ख) गांव में एक परिवार की दिल दहलाने वाली कहानी सामने आई है। 14 साल से...

उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, सरकार ने तीन...

रायपुर। तीन महीने का राशन पाने के लिए कतार में लगे लोगों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने 7 जुलाई तक...

CG News : बस और हाइवा में टक्कर, महिला...

अभनपुर। रायपुर जिले में आज सुबह-सुबह बस और हाइवा की टक्कर हो गई। हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत...