ट्रेन में सेल्फी लेते वक्त हादसा, भिलाई की युवती की मौत: हादसे के बाद घंटों तक पटरी में पड़ी रही लाश, दोस्त से मिलने भिलाई से गई थी युवती

भिलाई। भाटापारा, निपनिया रेलवे स्टेशन के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में भिलाई की रहने वाली युवती की दर्दनाक मौत हो गई। युवती भिलाई से भाटापारा गई थी। तभी वह निपनिया स्टेशन के पास ट्रेन से सेल्फी ले रही थी। पैर स्लीप हुआ और नीचे पटरी पर गिर गई। हादसे में जान चली गई।

  • इस हादसे ने पुलिस और आरपीएफ की लापरवाही की पोल-पट्‌टी खोल दिया है।
  • दोनों थाना क्षेत्र एक-दूसरे की सीमा को लेकर विवाद करते रहे।
  • तब तक घंटों देर तक शव पटरी पर ही पड़ी रही।
  • एक के बाद एक ट्रेन गुजरती रही। शव विक्षत हो गया।
  • जानकारी के मुताबिक, भिलाई से भाटापारा अपने दोस्त से मिलने पहुंची।
  • युवती ट्रेन रुकने पर सेल्फी ले रही थी।
  • सिग्नल मिलने के बाद ट्रेन शुरु हो गया और युवती पटरी के नीचे आ गई।
  • घटना में युवती की मौत हो गई।
  • घटना की खबर देर रात परिजनो को मिला। 
  • घटना निपनिया स्टेशन के पास की है। 
  • मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर-4 सड़क 3 निवासी मोनिका कुजुर 31 वर्ष भाटापार दोस्त से मिलकर ट्रेन से घर लौट रही थी।
  • ट्रेन निपनिया स्टेशन के पास रुकी थी।
  • मोनिका ने ट्रेन के दरवाजे के पास ही खड़ी होकर सेल्फी ले रही थी।
  • ट्रेन शुरु होते ही मोनिका नीचे गिर पड़ी।
  • आसपास के लोगों को मदद के लिए गुहार लगाई।
  • तब तक दूसरी ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई।
  • घटना सोमवार की देर रात की बताई जा रही है।
  • मोनिका अपने घर से सोमवार की शाम 6 बजे निकली थी। 
  • हादसा रात 8 बजे के आसपास हादसा हुआ। 
  • मोनिका स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुकी थी।
  • उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।
  • घर में मां और एक भाई रहता है।
  • बेटी की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 
  • निपनिया पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
  • मंगलवार को शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
  • घटना की जानकारी सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी भोर 3 बजे मिली थी।
  • बताया जा रहा है कि पुलिस ने घटनास्थल पर मिले मोबाइल से शिनाख्त हो पाई।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

स्कूल की मान्यता रद्द, छात्रा से छेड़छाड़ मामले में...

भाटापारा। छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक शैलेश वर्मा के मामले में साहू समाज के विरोध प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा कदम...

भारतमाला परियोजना में घोटाला : तहसीलदार के खिलाफ गिरफ्तारी...

रायपुर। विशाखापट्टनम-रायपुर भारतमाला परियोजना में सामने आए 43 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच तेज़ हो गई है। मामले में तहसीलदार शशिकांत कुर्रे के...

Durg News : हटरी बाजार में पुलिस की रेड,...

दुर्ग। जिले में पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई में 13 लोगों को सट्टा पट्टी के...

श्रम संहिता वापस लेने की मांग, 9 जुलाई को...

रायपुर। ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच ने प्रेस वार्ता में श्रम संहिता वापसी सहित 23 सूत्रीय मांगों पर मजदूर किसानों की देशव्यापी हड़ताल के...