दुर्ग के हॉस्टल में सुसाइड: सेकंड ईयर की स्टूडेंट ने ओवरडोज दवा लेकर जिंदगी कर ली खत्म…व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

भिलाई। बड़ी खबर दुर्ग के विज्ञान विकास केंद्र से आ रही है। जहां एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली है। छात्रा का नाम केमलता मंडावी है। वह सेकंड ईयर की छात्रा थी। पहले इस मामले में प्रशासन से जुड़े लोग हिल हवाला करते रहे लेकिन मीडिया द्वारा सक्रियता दिखाने के बाद इस मामले में पुलिस और हॉस्टल अधीक्षक का कहना है कि लड़की की मौत दवा की अधिक डोज खाने हुई है। वहीं लड़की की मां का कहना है कि हॉस्टल में लड़की के पास इतनी मात्रा में दवा आई कहां से? उन्होंने हॉस्टल की व्यवस्था और जिम्मेदारी पर सवाल उठाते हुए न्याय की मांग की है।
पद्मनाभपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उनके पास अदिवासी छात्रावास से रविवार सुबह 9 बजे फोन आया था कि केमलता मंडावी पिता कार्तिराम ने कुछ खा लिया है। उसे 112 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव पीएम के लिए भेज दिया। डॉक्टरों ने बताया कि लड़की ने दवा की अधिक डोज खाई और काफी देर तक किसी को कुछ नहीं बताया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले से हॉस्टल अधीक्षक निशा बांधे और मृतिका की मां गिरजा बाई से बयान ले लिया है। हॉस्टल में रह रहे बच्चों से भी पूछताछ की जा रही है।

केमलता की मां गिरजा बाई ने हॉस्टल प्रबंधन पर कई आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी को जिला प्रशासन की निगरानी में हॉस्टल पढ़ने के लिए भेजा। वहां अधीक्षक से लेकर इतना स्टॉफ रहता है। बचियों की जिम्मेदारी माता पिता उनके हाथ में सौंपते हैं। उन्होंने क्या जिम्मेदारी सौंपी। गिरजा बाई ने पुलिस प्रशासन पर भी कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की मौत हॉस्टल प्रबंधन की लापरवाही से हुई है। जब उसकी शिकायत करने वो थाने गईं और पुलिस के अधिकारियों से मिली तो उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

SP पल्लव ने ओपन परीक्षा में पास हुए छात्रों...

कवर्धा। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा दसवी और बारहवी का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी हुआ। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव और अतिरिक्त...

20 मई से शुरू होगा ऑनलाईन RTE पोर्टल के...

रायपुर। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आर.टी.ई.) अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए प्रदेश में संचालित निजी विद्यालयो में आर.टी.ई. पोर्टल के माध्यम...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए संक्रमित मरीज दुर्ग। ग्राम बोड़ेगांव (ननकट्ठी) में उल्टी-दस्त की आऊटब्रेक होने पर 14 मई 2024 से...

CG – एक ही परिवार के दो बच्चों की...

एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में बड़ा हादसा हुआ है। रायपुर जाने के लिए सड़क किनारे खड़े...

ट्रेंडिंग