संत शिरोमणि बाबा गुरु धासीदास


भिलाई। गुरु माह के प्रथम सोमवार के शुभ अवसर पर सेक्टर- 6 स्थित सतनाम भवन में भव्य आयोजन हुआ। यहां 5000 दीप प्रज्वलित कर फूलो ओर दीयों से जैतखाम बना कर संत शिरोमणि बाबा गुरु धासीदास जी कि आरती किया गया।


इस अवसर पर गुरु घसीदास सेवा समिति के अध्यक्ष आर डी देशलहरे, भिलाई नगर निगम के एम.आई.सी मेम्बर एकांश बंछोर, रिसाली नगर निगम के सभापति केशव बंछोर, सनिर साहू, ज़हीर अब्बास, अनिल देशमुख, NSUI के प्रदेश महासचिव आकाश कनौजिया, दुर्ग ग्रामीण NSUI अध्यक्ष सुरेंद्र बाघमारे मुख्य रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर सभी ने संत समाज को गुरु पर्व कि ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।




