भिलाई। भिलाई के सहेली ज्वेलर्स में खरीदी करने पर आप ढेरों उपहार जीत सकते हैं। जिसमें फ्रिज,TV, स्मार्टफोन से लेकर XUV 700 शामिल है। जी हां आपने सही सुना। डिवाइन सॉलिटटेयर्स द्वारा खास ऑफर चलाया जा रहा है, इसके तहत कंपनी अपने कस्टमर को एश्योर्ड गिफ्ट समेत लाखों के उपहार जीतने का मौका दे रही है। पहले हफ्ते के वीकली ड्रा में सहेली ज्वेलर्स भिलाई के कस्टमर अमित ने Alto कार जीती है।
यह ऑफर 1 अगस्त 2024 से शुरू हुआ है जो एक महीना तक लागू रहेगा। पहले 200 कस्टमर को अमेजॉन के 2 लाख रूपए के वाउचर मिलेंगे। हर खरीदी में एश्योर्ड गिफ्ट और एक्साइटिंग प्राइजेस आपको मिलेगा। हर हफ्ते एक मेगा ड्रा होगा जिसमें टीवी, फ्रिज, माइक्रोवेव ओवन, मिक्सर, स्मार्टफोन, वाशिंग मशीन जैसे कई गिफ्ट शामिल है, वीकली ड्रा में आप Alto कार भी जीत सकते है। ग्रैंड बंपर ड्रा में आप XUV 700 जीत सकते है।
इस ऑफर का लाभ आप सहेली ज्वेलर्स सिविक सेंटर भिलाई और गांधी चौक सदर बाजार दुर्ग में डिवाइन सॉलिटटेयर्स की ज्वेलरी खरीद उठा सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप इनके स्टोर में संपर्क कर सकते है। भिलाई स्टोर – D.M. C26, सिविक सेंटर, भिलाई- 0788-2261644, दुर्ग स्टोर – गांधी चौक, सदर बाजार – +91 91111 77550।