सगाई से पहले दूल्हा गिरफ्तार: दूसरी लड़की से सगाई करने जा रहा था प्रेमी… प्रेमिका ने थाने में की शिकायत… बोली – मेरा बॉयफ्रेंड दूसरे लड़की से सगाई कर रहा थानेदार साहब, उससे मेरे पहले से है संबंध

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है की वो पहली प्रेमिका को धोखा देकर दूसरी लड़की से सगाई करने जा रहा था। पुलिस ने ये कार्रवाई पहली प्रेमिका की शिकायत पर की है। प्रेमिका ने शिकायत में बताया कि उसका प्रेमी उसे धोखा देकर दूसरे से सगाई रचाने जा रहा है, जबकि शादी का वादा कर वह उससे शारीरिक संबंध बनाया था। मामला धमतरी के केरेगांव थाना क्षेत्र का है।

दरअसल केरेगांव के कुकरेल के रहने वाले देवनारायण नेताम का गांव की ही एक युवती से कई सालों से अफेयर था। दोनों ने यह फैसला किया था कि शादी करेंगे।

इधर जब युवती के घरवालों को अफेयर की जानकारी हुई तो उसे उसके चाचा के घर भेज दिया। केरेगांव के कुकरेल में देवनारायण अपने काम में लग गया, हालांकि इस दौरान वो लड़की के संपर्क में भी लगातार था। इस दौरान लडके के घरवालों ने उसकी शादी अन्य जगह पर तय कर दी। इधर लड़की को जब प्रेमी देवनारायण नेताम की शादी की खबर लगी तो वो आग बबूला हो गई।

युवती ने केरेगांव थाना में अपने प्रेमी देवनारायण पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करा दिया। युवती की शिकायत पर प्रेमी देवनारायण नेताम के खिलाफ धारा 376, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। आज ही देवनारायण की किसी दूसरी लड़की के साथ सगाई होने वाली थी। सगाई के ठीक पहले पुलिस युवक देवनारायण नेताम के घर पहुंच गई और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद देवनारायण नेताम को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपी को 15 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया गया। लड़की ने आरोप लगाया है शादी का झांसा देकर उसके प्रेमी देवनारायण ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर अब दूसरी लड़की से सगाई कर रहा है।

शिकायत दर्ज किए जाने के बाद मौके पर पहुंचे केरेगांव थाना प्रभारी संतोष साहू, एसएसआई नाग, हेड कांस्टेबल बीरेंद्र बैस ,और कांस्टेबल युवराज साहू ने युवक की घेराबंदी कर आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG Crime : चॉकलेट खिलाने के बहाने मासूम बच्ची...

बिलासपुर। कोरबा में 7 साल की बच्ची से रेप मामले में हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने कहा कि यौन उत्पीड़न के...

CG – पति का था अफेयर, पत्नी ने दूधमुंहे...

भानुप्रतापपुर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मां ने अपने दूधमुंहे बच्चे के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली....

CG – शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा था युवक…...

The lover had come to meet his married girlfriend अंबिकापुर। एक युवक को अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने जाना भारी पड़ गया। महिला के पति...

CG – 3 बर्खास्त: PMAY में भारी भ्रष्टाचार… CM...

Massive corruption in PMAY बेमेतरा। आवास योजना में घूसखोरी की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई हुई है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर तीन कर्मचारियों को बर्खास्त कर...

ट्रेंडिंग