इंस्टाग्राम पर LIVE आकर लगाई फांसी: बिलासपुर में मिली दुर्ग के कबड्डी प्लेयर की लाश… पिता को दिया था मैसेज – ‘जंगल में आकर मुझे खोज लेना’, सुसाइड का कारण अज्ञात

दुर्ग/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कबड्डी प्लेयर इंस्टाग्राम में लाइव आकर फांसी के फंदे से झूल गया। दुर्ग जिले के रहने वाला 17 साल का लक्की बिलासपुर के जंगल में पेड़ पर रस्सी से फंदा बनाया और झूल गया। इस दौरान उसने यह भी कहा कि, पापा बिलासपुर के जंगल में आकर मुझे खोज लेना।इस दौरान 22 लोग उसे इंस्टा पर लाइव देखते रहे। दुर्ग जिले के रहने वाले इस छात्र की लाश सरकंडा क्षेत्र के चिल्हाटी में मिली है। आत्महत्या की वजह अज्ञात है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।

सीएसपी छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि लक्की के पिता राजेंद्र साहू ने 17 अप्रैल को कुम्हारी थाने में उसकी गुमशुदगी की सूचना दी थी। उसने बताया कि उनका बेटा प्रेक्षा उर्फ लक्की साहू 15 अप्रैल की सुबह 7.30 बजे से गायब है। 15 अप्रैल को उसने कबड्डी खेलने के लिए बिलासपुर जाने की बात घर में कही थी। जब देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। 16 अप्रैल को भी जब उसका पता नहीं चला तो 17 अप्रैल को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

परिजनों ने बताया कि, वो लक्की की तलाश कर ही रहे थे कि 18 अप्रैल को उन्हें इंस्टाग्राम का वीडियो मिला, जिसमें लक्की फंदा लगाते हुए दिख रहा है। इस बीच उन्होंने उसके मोबाइल में कई बार फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि 17 वर्षीय लक्की कुम्हारी थाना के जंजगिरी गांव का रहने वाला था। वहीं के मानसरोवर स्कूल में 12वीं पढ़ता था और कबड्डी भी खेलता था। पुलिस ने लोकेशन ट्रेस किया, तो 17 अप्रैल को उसका लास्ट लोकेशन बिलासपुर के तोरवा-सरकंडा क्षेत्र में मिला।

छात्र के पिता और परिजन पुलिस के साथ मृतक की तलाश कर रहे थे, 19 अप्रैल की सुबह उसकी लाश सरकंडा इलाके के चिल्हाटी में मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है, और आत्महत्या के वजह जानने जांच में जुटी है। सीएसपी छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि लक्की ने जो इंस्टाग्राम में पोस्ट डाला है, वो बिलासपुर के तोरवा में रहने वाले उसके दोस्त के आईपी एड्रेस से डाला है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। हालांकि अभी तक आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है।